भाकपा (माले) के नेता अनिल कुमार सिंह के द्वारा छह सूत्री माँगो को ले कर डीएम कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन शुरू

जेटी न्यूज मधुबनी

भाकपा माले, मधुबनी जिला कमिटी सदस्य सह रहिका प्रखंड माले सचिव अनिल कुमार सिंह कुमार सिंह द्धारा जिला समाहरणालय के समक्ष 6सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन की शुरुआत किया गया।उनकी प्रमुख मांगों में 1)बेनीपट्टी थाना कांड संख्या 117/20एवं 181/20 के प्रर्यवेक्षण मे हुये भूल का सुधार कराने के लिए अपने स्तर से जांच कराया जाय।2) बेनीपट्टी थाना कांड संख्या 133/20 मे भूमि बिबाद के कारण दलितों को फंसाया गया है, उसे भी अपने स्तर से जांच कराया जाय। 3) राजनगर थाना कांड संख्या 201/17 के प्रर्यवेक्षण मे हुये भूल का सुधार हेतु श्रीमान द्धारा दिनांक 15 फरबरी,2020 को ही आदेश दिया गया था।उक्त आदेश का अनुपालन कराया जाय। 4) दारु शराब माफिया द्धारा तील का तार बनाकर राजनगर थाना कांड संख्या 204/20 दर्ज कराया गया है।

उसे अपने स्तर से जांच कराया जाय। 5) राजनगर थाना कांड संख्या 197/20 में बिमारी से मृत ब्यक्ति के नाम पर हत्या का मुकदमा है। इसमें महादलितो को फंसाकर जेल भेजवाया जा रहा है।उसे अपने स्तर से जांच कराया जाय। 6) राजनगर थाना प्रभारी द्धारा पिड़ीत माले कार्यकर्ताओ का मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी किया जाता है।अधिकांश मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।इसकी जांच कराया जाय।

उक्त मांगो के लेकर माले नेता अनिल कुमार सिंह द्धारा शुरू किए गए आमरण अनशन स्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा-माले के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि बेनीपट्टी व राजनगर थाना भारी मनमानी व धांधली पर उतरी हुई है।कोरोना और लाकडाउन के आड़ में नीतीश सरकार की पुलिस पूरे बिहार में जनता को दमन कर रही है। शिक्षा व रोजगार को मोदी सरकार ने चौपट कर दिया है।यही कारण है कि पूरे देश में करोड़ों बेरोजगार आंदोलन पर उतारू होतें जा रहें है।

सामंती भूमाफिया ताकतों को सरकार संरक्षण देकर गरीबों को उजाड़ने और दबाने में लगी हुई है। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता नीतीश मोदी सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगी।उत्तीम पासवान की अध्यक्षता में आयोजित सभा को किसान महासभा के जिला सचिव प्रेम कुमार झा, बेनीपट्टी प्रखंड माले सचिव श्याम पंडित,खेग्रामस के जिला सचिव बेचन राम, माले नेता दानी लाल यादव,बिशंम्भर कामत,राम बिनय पासवान, चंदेश्वर पासवान, राजेंद्र यादव,महाकांत यादव, मनीष मिश्रा, कामेश्वर राम, बिबेकी सदाय, उपेन्द्र सदाय,मुरारी मिश्रा, दीपक पासवान, बीरबल दास,महाकांत झा,सुरज राम,सोनधारी राम,राम बाबू साह,हरि लाल यादव, गुणेश्वर यादव, राम बृक्ष पासवान, कृपा नंद झा,भोगी सदाय, शंकर सदाय, पलटू खतबे, सहित सैकड़ों माले कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button