चिमनी परिसर में बिजली चोरी जल रहे थे बल्ब,संचालक पर प्राथमिकी

 


जेटी न्यूज़ :-

कोटवा,( पूर्वी चंपारण ):बिजली विभाग की टीम ने प्रखंड के टिकैटा गांव स्थित सोना ब्रिक्स चिमनी परिसर में छापेमारी कर चोरी कर बिजली जलाते पकड़ा।हलांकि चिमनी संचालक या अन्य कर्मी नही मिले।मामले में विभाग के कनीय अभियंता रोहित राज ने थाना में आवेदन देकर टिकैता निवासी नवल किशोर ठाकुर पर प्राथमिकी दर्ज कराया है।अपने आवेदन में जेई ने आरोप लगाया है l

कि सोना ब्रिक्स चिमनी परिसर में बिना मीटर, बिना वैध विधुत कनेक्शन के लाइन में टोका फंसा कर लंबी दूरी से एलटी तार खींचकर विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था।जेई ने बताया कि विभाग के कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर छापेमारी की गई है।बिजली चोरी से विभाग को 69 हजार 7 सौ 50 रुपये की क्षति हुई है। छापेमारी दल में कनीय सारणी पुरुष तालकेश्वर कुमार ,मानव बल गौरव कुमार,रामू कुमार आदि शामिल थे।पुलिस ने विद्युत अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button