गोपीकांदर पंचायतके बाकीजोर क्लब में नृत्य प्रतियोगिता,हुई


जे टी न्यूज
गोपीकांदर( दुमका) ::- गोपीकान्दर पंचायत के बाकीजोर क्लब में नृत्य प्रतियोगिता हुए जिसमें किशोरी ने अपने हुनर को नृत्य के माध्यम से अपने तेजस्विनी होने का निरभय होकर समाजिक रुप से नृत्य किया सभी किशोरी अपनी नृत्य से समा को बाध दिया और ग्रामीणों ने भी तेजस्विनी परियोजना का जमकर तारीफ की किशोरी के माता का कहना है कि इस प्रकार की प्रोग्राम हो तो हमलोगों का बेटी बहुत आगे बढ़े सभी प्रतिभाशाली किशोरी को कप देकर सम्मानित किया गया प्रथम श्रेणी सुनीता कुमारी द्वतीय बनीता ग्रुप तृतीय हीरा ग्रुप मोके पर महजूद सविका, सहिया, पोषण सखी, और प्रेरक एवं ग्रामीण के महिला मंडल गोपीकान्दर पंचायत के कलस्टर कोडीनेटर -भीम कुमार साह, परामर्श दात्री- रेखा कुमारी तेजस्विनी परियोजना समाजिक और आर्थिक रूप से मज़बूत बनाते है l

जितने भी 14-24 वर्ष के किशोरी
युक्तियों के लिए यह परियोजना
महिला बाल विकास एवं समाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड सरकार की यह परियोजना 17 जिले में किशोरी युक्तियों को एक नई दिशा कि और लेकर बड़ा रहे हैं

Related Articles

Back to top button