नल जल योजना के लिए खुदाई की गई गड्ढे के कारण विद्यालय भवन मे आया दरार

जेटी न्यूज
भगवानपुर ( बेगूसराय ) प्रखंड क्षेत्र के मेहदौली पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय हण्डालपुर के बगल मे दो वर्ष पूर्व नल जल योजना के तहत 5 फीट से ज्यादा गहरा खायी की खुदाई की गई थी, तब से उक्त खायी ज्यों की त्यों बनी हुई है, जिसके कारण प्रखंड क्षेत्र मे हो रही लगातार वारिस के कारण खाई के बगल मे अवस्थित उक्त विद्यालय भवन की दीवार मे दरार हो गया है ।

ग्रामीणो ने आशंका जताई है कि उक्त खाई के कारण कभी भी उक्त विद्यालय का दो मंजिला भवन धराशायी हो सकता है । उक्त मामले मे उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुमन कुमार ने बताया कि मैने गड्ढा की खुदाई करते समय ही संबंधित लोगो को रोका था तब उनलोगो ने कहा था कि तुरंत इसे बंद कर दिया जायेगा, लेकिन आजतक इसे बंद नही किया गया,

आज स्थिति यह है, कि कभी भी विद्यालय उक्त गढ्ढे मे समा सकती है । वहीं ग्रामीण अर्जुन पासवान ने कहा कि दो वर्ष पूर्व नल जल योजना के तहत उक्त गड्ढे की खुदाई की गई । राशि की भी निकासी कर ली गई, लेकिन आजतक उक्त योजना का कार्य पूरा नही किया जा सका, जो जांच का विषय है ।

Related Articles

Back to top button