ईशनाथ नगरपालिका से समाजसेवी श्रीमती झा लड़ेगी चुनाव।।

 

जेटी न्यूज

 

घोड़ासहन पूर्वी चम्पारण:

भारत नेपाल सीमा के सटे पड़ोसी मुल्क रौतहट जिले ईशनाथ नगरपालीका मे समाज सेवी कहलाने वाले तो कई उमीदवारों की लम्बी कतार लगी हुई है । लेकिन नगरपालीका का चुनाव होने मे तकरीबन साल भर बाकी है,लेकिन भावी उमीदवार का चेहरा सामने आने लगा है.और मुकाबला काफी दिलचस्प होता दिख रहा है .इसका अंदाज़ा इसी से लगया जा सकता है विभिन्न जगहों पर चाय दूकान खेत खलीहान ,शूबह शाम क्षेत्र में इसी चुनाव की चर्चा होती दिख रही है.वही इस बार के चुनाव में एक प्रत्याशी का नाम क्षेत्र में जोरशोर से चल रही समाजसेवी अंजू झा वही इनकी उमीदवारी भी तय मानी जाती है.

ईशनाथ नगरपालिका में तकरीबन आधा दर्जन स्थानीय उमेदवार का चेहरा अब तक सामने आता दिख रहा है, वही सभी अपने आप को समाजसेवी के कहते दिख रहे है, जब की नेपाल चुनाव की बात करे तो यहाँ भी लोकतन्त्र की स्थपना हो चुकी है, जबकि चुनावी महापर्व मे लोकतन्त्र में क्षेत्र की जनता ही मालीक होती है,अगर समाजसेवी अंजू झा की बात करे तो उक्त नगरपालिका में यह किसी परिचय की मोहताज नही है ईशनाथ नगरपालीका वार्ड नं ३ निवासी एवम् गैरसरकारी संस्था माण्डबि नेपाल रौतहट के अध्यक्ष श्रीमती अन्जु झा एक नेत्री होने के साथ समाजसेवी महिला भी है अपने संस्था के माध्यम से आमजनता के कई प्रकार के सहयोग प्रदान करती है ,समाजसेवा के साथ हमेशा लोगो को सुखदुख में साथ भी निभाती है महिला शक्तिकरण को लेकर आवाज भी उठती है. नेपाली कांग्रेस पार्टी के स्वक्ष छवी, शिक्षीत, कर्मठशील, ईमान्दार, जूझारू महिला के रूप मे अपनी छाप छोड़ने वाली श्रीमती अन्जु झा अपने लक्ष्य के तरफ सफल होती भी दिख रही है.बरहाल ईशनाथ नगरपालिका का चुनाव सीमावर्ती क्षेत्र में रोमांचक बनाता जा रहा है।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button