सलाहकार एवं एस एम एस द्वारा मनमाने दंग किसान चौपाल लगाने पर किसान भड़के, लगाए गंभीर आरोप।

 

बिना सूचना के किसान चौपाल लगाने और समय से खाद बीज नहीं मिलने से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन।

जेटी न्यूज।

जयनाथ यादव

बैरिया/पश्चिम चम्पारण:- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के बथना पंचायत में बिना सूचना का किसान चौपाल लगाने को लेकर किसानों ने विरोध जताया है। किसान सुमित कुमार, लक्खन कुमार, शिवानंद यादव, अजय यादव, पारस यादव, विद्याधर यादव सहित दर्जनों ने बताया कि किसान सलाहकार तथा s.m.s. पंचायत में मनमाने ढंग से काम करते हैं। किसान चौपाल लगाने के लिए किसी भी किसान को सूचित नहीं किए हैं और जब मर्जी जहां किसान चौपाल दो चार लोगों को खड़ा करके अपना कार्य पूरा कर लेते हैं। इसके लिए हम सब प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा जिला कृषि पदाधिकारी को एक आवेदन देकर सूचित करने की बात कही। स्थानीय ग्रामीणों आरोप लगाया कि पैक्स गोदाम में रूम खाली होने के बाद भी किसी के निजी मकान में पंचायत कृषि कार्यालय चलाया जा रहा है, जो नियम संगत नहीं बताया जा रहा है। इससे स्पष्ट होता है, कि किसान के हित में यह दोनों कर्मी काम नहीं करते हैं। जिससे किसानों की जानकारी नहीं मिलती है, और सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो जाते हैं।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button