दृढ़ इच्छाशक्ति वाले लोगों का सफलता चरण चुमती है___ विकास वैभव भगवानपुर ( बेगूसराय) सफलता के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति उसके बाद फिर मिहनत की परम आवश्यक है।इन दोनों के अभाव में सफलता संभव नहीं है उक्त बातें प्रखंड क्षेत्र के बनवारीपुर हनुमान चौक स्थित के एम कैम्पस में बुधवार को आयोजित युवा संसद में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए गृह विभाग के विशेष सचिव आई पी एस विकास वैभव ने कहा। उन्होंने उपस्थित युवाओं को प्रेरित करते हुए आगे कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए अगर मिहनत की जाय तो सफलता निश्चित मिलेगी। सफलता प्राप्त करने के मार्ग में अनेक बाधाये निश्चित आयेंगी । उन्होंने कहा कि लेट्स इन्स्पायर बिहार हमें प्रेरणा देता है कि मैं क्या हूं, स्वयं को जानने वाले ही इतिहास में सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि मेरा पहला पोस्टिंग उग्रवादियों के गढ़ सासाराम में हुआ , जहां एक स्थान ऐसा था जहां आजादी के बाद कभी तिरंगा नही फहराये गये । मैंने प्रयास किया और हमें सफलता मिली । अपराधियों पर काबू गोली से नहीं बोली से मिली और क्षेत्र में अमन-चैन कायम हुआ। उन्होने उपस्थित युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए इतिहास से प्रेरणा लेने को कहा। इसके लिए उन्होंने महर्षि वाल्मीकि, अष्टावक्र सहित अन्य ऐतिहासिक पुरुषों के जीवन दर्शन की सलाह दी,जिनका अभावग्रस्त जीवन दूनिया का मार्ग दर्शक बना। उनके संबोधन से पूर्व के एम कैम्पस के संचालक कृष्ण मोहन ने उन्हें फूल माला पहनाकर तथा चादर ओढ़ाकर अभिनन्दन किया । कृष्ण मोहन ने उनके सम्मान में मैथिली में स्वागत गीत गाये , जिसके माध्यम से उन्होंने अपने आर्थिक संकट से जूझ रहे जिन्दगी के गीत गाये। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बछवाड़ा प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि सह कवि सह साहित्यकार प्रभाकर राय ने जहां कृष्ण मोहन के अभावग्रस्त जीवन के बावजूद एस आई में सफल होने की बात कहकर उसे युवाओं का प्रेरणा स्त्रोत बताया वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास वैभव के जीवन चरित्र का प्ररेणादायी उद्बोधन किया। उन्होंने कार्यक्रम का संचालन भी किया। कार्यक्रम के आरंभ में कवि नितिश तथा युवा कवि केशव प्रभाकर ने कविता पाठ कर लोगों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम समापन के दौरान एस आई में सफल हुए जोकिया के रमेश कुमार,गौरा के राजु कुमार,गेहूंनी के उत्कर्ष कुमार,अतरुआ के विकास कुमार मिश्र, बनवारीपुर के सौरभ मिश्रा, तेघड़ा के विकास कुमार, कादराबाद के इन्द्र कान्त कुमार तथा मल्हीपुर के कृष्ण मोहन तथा इ एस आई में सफल हुए मल्हीपुर के पुजा कुमारी तथा कादराबाद के सोनु कुमार को विकास वैभव ने माला पहनाकर सम्मानित किया । कार्यक्रम को अवकाश प्राप्त शिक्षक ब्रह्मदेव पासवान तथा अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। मौके पर कैम्पस के छात्र छात्राओं सहित अन्य दर्जनों लोग उपस्थित थे।

दृढ़ इच्छाशक्ति वाले लोगों का सफलता चरण चुमती है___ विकास वैभव

भगवानपुर ( बेगूसराय) सफलता के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति उसके बाद फिर मिहनत की परम आवश्यक है।इन दोनों के अभाव में सफलता संभव नहीं है उक्त बातें प्रखंड क्षेत्र के बनवारीपुर हनुमान चौक स्थित के एम कैम्पस में बुधवार को आयोजित युवा संसद में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए गृह विभाग के विशेष सचिव आई पी एस विकास वैभव ने कहा। उन्होंने उपस्थित युवाओं को प्रेरित करते हुए आगे कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए अगर मिहनत की जाय तो सफलता निश्चित मिलेगी। सफलता प्राप्त करने के मार्ग में अनेक बाधाये निश्चित आयेंगी । उन्होंने कहा कि लेट्स इन्स्पायर बिहार हमें प्रेरणा देता है कि मैं क्या हूं, स्वयं को जानने वाले ही इतिहास में सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि मेरा पहला पोस्टिंग उग्रवादियों के गढ़ सासाराम में हुआ , जहां एक स्थान ऐसा था जहां आजादी के बाद कभी तिरंगा नही फहराये गये । मैंने प्रयास किया और हमें सफलता मिली । अपराधियों पर काबू गोली से नहीं बोली से मिली और क्षेत्र में अमन-चैन कायम हुआ। उन्होने उपस्थित युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए इतिहास से प्रेरणा लेने को कहा। इसके लिए उन्होंने महर्षि वाल्मीकि, अष्टावक्र सहित अन्य ऐतिहासिक पुरुषों के जीवन दर्शन की सलाह दी,जिनका अभावग्रस्त जीवन दूनिया का मार्ग दर्शक बना। उनके संबोधन से पूर्व के एम कैम्पस के संचालक कृष्ण मोहन ने उन्हें फूल माला पहनाकर तथा चादर ओढ़ाकर अभिनन्दन किया । कृष्ण मोहन ने उनके सम्मान में मैथिली में स्वागत गीत गाये , जिसके माध्यम से उन्होंने अपने आर्थिक संकट से जूझ रहे जिन्दगी के गीत गाये। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बछवाड़ा प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि सह कवि सह साहित्यकार प्रभाकर राय ने जहां कृष्ण मोहन के अभावग्रस्त जीवन के बावजूद एस आई में सफल होने की बात कहकर उसे युवाओं का प्रेरणा स्त्रोत बताया वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास वैभव के जीवन चरित्र का प्ररेणादायी उद्बोधन किया। उन्होंने कार्यक्रम का संचालन भी किया। कार्यक्रम के आरंभ में कवि नितिश तथा युवा कवि केशव प्रभाकर ने कविता पाठ कर लोगों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम समापन के दौरान एस आई में सफल हुए जोकिया के रमेश कुमार,गौरा के राजु कुमार,गेहूंनी के उत्कर्ष कुमार,अतरुआ के विकास कुमार मिश्र, बनवारीपुर के सौरभ मिश्रा, तेघड़ा के विकास कुमार, कादराबाद के इन्द्र कान्त कुमार तथा मल्हीपुर के कृष्ण मोहन तथा इ एस आई में सफल हुए मल्हीपुर के पुजा कुमारी तथा कादराबाद के सोनु कुमार को विकास वैभव ने माला पहनाकर सम्मानित किया । कार्यक्रम को अवकाश प्राप्त शिक्षक ब्रह्मदेव पासवान तथा अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। मौके पर कैम्पस के छात्र छात्राओं सहित अन्य दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button