मधुबनी जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय में कांग्रेस पार्टी के बरिष्ट नेता,देश के पूर्व रेलमंत्री स्व ललित नारायण मिश्रा जी के 46वीं पुण्यतिथि जिला अध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा की अध्यक्षता में मनाई गई

 

जेटी न्यूज मधुबनी

 

सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यकर्ताओं ने श्रदांजलि दिया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा ने ललित बाबू के ब्यक्तित्व एवम कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि ललित बाबू युग पुरुष थे ,वे सादगी के प्रतिमूर्ति थे ,ललित बाबू बाल्यकाल से ही मेधावी छात्र रहे,छात्र जीवन से ही कांग्रेस की राजनीति प्रारम्भ कर दिए थे वे महान चिंतक,विचारक भी थे ,कुशल राजनेता के रूप में देश मे काफी लोकप्रिय हुए,पन्डित नेहरूजी के प्रधानमंत्रित्व काल मे संसदीय सचिव बने फिर वित्त,विदेश,गृहराज्यमंत्री सहित देश के रेलमंत्री बने ,देश एवम प्रदेश के विकास में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया,ललित बाबू मिथिला के गौरव थे,अपने कार्यकाल में मैथिली को साहित्य अकादमी में स्थान दिलाए, मिथिला चित्रकला को विश्व स्तर पर स्थापित किए, पश्चिमी कोशी नहर,मिथिला यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज, सहित बिहार एवम मिथिलांचल में रेल का जाल विछाने का काम किए, वे सच्चे रूप में विकास पुरुष थे। कार्यक्रम में ऋषिदेव सिंह,मनोज मिश्रा,अकील अंजुम,प्रफुल्ल चन्द्र झा,प्रो योगेंद्र मिश्र,मुकेश कुमार झा,आलोक कुमार झा,मो साबिर,धनेश्वर ठाकुर,बिनय कुमार झा,अभय झा,अनिल चन्द्र झा,विदेश चौधरी,मो अनिसुर रहमान,बिपिन कुमार झा,मो सलमान,तौफीक अहमद,रोहित मिश्रा, उदय चन्द्र झा,अशोक ठाकुर,बल्ली यादव आदि थे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button