प्राचिन राष्ट्रीय धरोहर को भारी छती पहुंचाने पर समाज सेवियों ने रोस ब्यक्त किया।

*जे०टी०न्यूज:-*

केसरिया/पू०च०

विश्व प्रसिद्ध बौद्ध स्तूप के समीप प्राचिन राष्टीय धरोहर रानीवास टीले को सड़क निर्माण कम्पनी द्वारा विते शुक्रवार की देर रात जेसीबी  से काट कर छतिग्रस्त किए जाने के बिरोध में स्थानीय महात्मा बुद्ध सेवा संस्थान समेत कई संगठनों ने सोमवार को रानीवास के समीप प्रदर्शन किया, उसके पहले लोंगो ने एक बैठक कर सड़क निर्माण कम्पनी के विरोध आक्रोश व्यक्त किया, साथ ही इस मुद्दे पर  रणनीति बनाई गई, ।

जिसमे स्थानीय सीओ व जिले के डीएम से प्रतिनिधी मंडल मिल कर करवाई करने की मांग करने का निर्नय लिया। महात्मा बुद्ध सेवा संस्थान के अध्यक्ष सीताराम यादव ने बताया की यदी प्रशासन करवाई नही करेगी तो केसरीया  की जनता  आंदोलन करने पर बाध्य होगी,।

मौके पर अंतरराष्ट्रीय हिन्दु ग्लोबल फेडरेशन के जेनरल सचिव रविन्द्र सिंह, पूर्व नप उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सीपीआई के अंचल मंत्री नेजाम खान, पैक्स अध्यक्ष सह कॉग्रेस नेता प्रफुल कुअर, लव कुमार यादव, भगवान दुवे, संजय कुमार पांडेय, रौशन कुमार, गया प्रसाद, नारायण किशोर राय, जद यु नेता अजीत कुमार सहनी, सेवानिवृत शिक्षक विश्वनाथ सिंह, पेनशनर समाज के सचिव मदन सिंह, पूर्व मुखिया हरिशंकर पासवान, सहेन्द्र यादव, भागीरथ राय,राम अधार राय,हासीम खान,  भोजपुरी विकास मंच के अध्यक्ष रामकुमार गिरी,सचिव राकेश कुमार रत्न,उपाध्यक्ष रंजन कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button