निरीक्षण को बेनीपट्टी पहुंचे एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने लंबित कांडो के शीघ्र निष्पादन के दिये निर्देश

जेटी न्यूज मधुबनी बेनीपट्टी।

पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश ने एसडीपीओ , पुलिस निरीक्षक कार्यालय व बेनीपट्टी थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने लूट, हत्या, डकैती के पंजियों का अवलोकन कर एसआर मामलों के फाइल को देख लंबित मामले के निष्पादन पर ध्यान देने का निर्देश दिया है। वही पुलिस निरीक्षक कार्यालय में एसपी ने नन – एसआर केस पंजियों के साथ पर्यवेक्षण के लिए लंबित मामलों की संचिका का अवलोकन कर जल्द पर्यवेक्षण रिपोर्ट भेजे जाने का निर्देश दिया। एसपी ने बेनीपट्टी थाना के सभी मामलों की जमकर समीक्षा कर एक-एक अनुसंधानकर्ता को बुलाकर मामलों की सीधी जानकारी ली। समीक्षा के उपरांत एसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष को वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी का सख्त आदेश दिया गया है।

 

वही वाहन जांच, समय पर गश्ती दल को रवाना करने और पब्लिक के साथ बेहतर संबंध कायम रखने का भी निर्देश दिया है। साथ ही एसपी ने सभी चौकीदारों को भी अलर्ट करते हुए कहा कि जिन क्षेत्रो में शराब की बिक्री होगी। उस क्षेत्र के चौकीदार के खिलाफ कार्रवाई तय है। हर तरह की जानकारी थानाध्यक्ष को देने को कहा गया। मौके पर जयनगर के एएसपी शौर्य सुमन, एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार, बेनीपट्टी थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह, हरलाखी थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान, मधवापुर थानाध्यक्ष गया सिंह, अवर निरीक्षक मृत्युंजय कुमार, संजीत कुमार, शेषनाथ कुमार , बैधनाथ मंडल आदि मौजूद थे।

 

Related Articles

Back to top button