डीएम अमित कुमार ने जयनगर में क्रॉप कार्टिंग कार्य का लिया जायजा

जेटी न्यूज मधुबनी

डीएम अमीत कुमार ने गुरुवार को जयनगर प्रखण्ड अन्तर्गत दुल्लीपट्टी पंचायत के बलुआ टोल मे खेत मे लगी गेहुं फसल को काट कर कटनी प्रयोग की शुरुआत की।इस मौके पर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियो के साथ अनुमंडल प्रशासन के अधिकारी,जनप्रतिनिधि व किसान उपस्थित थे।डीएम ने बताया कि सरकार के निर्देश पर सभी अनुमंडल क्षेत्र मे कम से कम एक पंचायत मे डीएम के द्वारा कटनी प्रयोग किया जाना है।इस क्रम मे बलुआ टोल स्थित प्रस्तावित एस एस बी बटालियन मुख्यालय मे खेत मे खडी़ फसल को काट कर कटनी प्रयोग का शुभारंभ किया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी सुधीरकुमार ने बताया कि प्रत्येक अनुमंडल क्षेत्र मे कम से कम 5 कटनी प्रयोग किया जाना है।

तत्पश्चात उपज प्रतिवेदन राज्य सरकार को भेजा जायेगा।जिसके आधार पर जिला ,राज्य और देश के स्तर पर उपज का संभावित आंकलन किया जा सके।कटनी प्रयोग के मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी नौशाद अहमद,अपर अनुमंडल पदाधिकारी गोविन्द कुमार,ए एसपी शौर्य सुमन,प्रभारी सांख्यिकी पदाधिकारी शत्रुध्न राम,वीरेन्द्र प्रसाद,शिवजी साह,संजीव कुमार समेत अन्य पदाधिकारी,किसान व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button