ग्रामीणों ने सीएम को भेजा आवेदन, मछुआ आवास में मत्स्य जीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष को फँसाने की साजिश में शामिल लोगों पर की कार्रवाई की माँग

(बेगूसराय):- प्रखंड क्षेत्र के एकम्बा पंचायत के स्थानीय ग्रामीणों ने सीएम बिहार सरकार को आवेदन देकर छौड़ाही मत्स्य जीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष शेखा टोला गाँव निवासी अरूण सहनी को गाँव के ही महिला द्वारा मछुआ आवास में कमीशन लिये जाने के फर्जी आरोप लगाने के मामले की जाँच करवाने की माँग की है।ग्रामीण निर्मल कुमार सहनी,तैयब शेख,अरविंद ठाकुर,मुकेश सहनी एवं दिलीप पासवान समेत सैकड़ों लोगों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर कहा है कि अरूण सहनी गाँव समाज में लोकप्रिय सामाजिक व्यक्ति हैं।विगत वर्ष 2016 के पंचायत चुनाव में अरूण सहनी की पत्नी अंजू देवी बतौर जिलापार्षद की उम्मीदवार दुसरे स्थान पर रही थी।ग्रामीणों ने कहा है कि इस बार के संभावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में फिर से इनकी पत्नी फिर से उम्मीदवार हैं।हमलोगों के पड़ोसी पंचायत नारायणपीपड़ के चंदन सहनी की पत्नी भी जिलापार्षद की उम्मीदवार हैं।ग्रामीणों ने बताया है कि साजिश के तहत चंदन सहनी उसी गाँव के उत्तम सहनी एवं महेन्द्र सहनी के साथ मिलकर शेखा टोला के एक रिशतेदार के सहयोग से हमारे गाँव की महिला सुन्दर देवी को बहकाकर अरूण सहनी पर मछुआ आवास दिलवाने में कमीशन माँगने का आरोप लगाते हुये राजनीतिक साजिश के तहत फँसाने का षडयंत्र रचा गया है।ग्रामीणों ने सीएम को दिये गये आवेदन में बताया है कि चंदन सहनी बिहार सरकार के मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री के रिशतेदार हैं।

इसलिए दबंगई से राजनीति में इंट्री करने के लिये फँसाने के लिये साजिश रचा है।ग्रामीणों ने आवेदन की प्रति डीजीपी बिहार,डीआईजी,डीएम,एसपी बेगूसराय,डीएसपी,पुलिस इंस्पेक्टर मंझौल,बीडीओ,सीओ एवं थानाध्यक्ष छौड़ाही ओपी को भेजकर मामले की जाँच पड़ताल कर अरूण सहनी को को न्याय देने की माँग की है।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button