सीपीआई एम के द्वारा मनाया गया प्रतिरोध दिवस 

   वीरपुर बेगूसराय :- 

वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी)के कार्यकर्ताओं के द्वारा राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत आम जनता(लोगों) के ज्वलंत मांग(समस्याओं) को लेकर गोपालपुर(मखवा)शाखा इकाई के द्वारा बुधवार को प्रतिरोध दिवस मनाया गया।प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता एस एफ आई नेता कॉ.देवदत्त कुमार वर्मा ने की। प्रतिरोध सभा को सम्बोधित करते हुए CPl-M नेता कॉ.रामविलास सिंह ने कहा देश की वर्तमान परिस्थिति(हालात)बद से बदतर होते जा रही है।कोरोना महामारी से आम लोग परेशान हैं अस्पताल में दवा ,ऑक्सीजन की अविलंब उपलब्ध करवाया जाए। सरकार तमाम गरीब परिवार को 7500रू. दे,केन्द्रीय गोदामो में पड़े करोड़ो टन अनाज जरूरत मंदो के बीच वितरित हो।पूरे देश में सामूहिक तौर पर निःशुल्क टीकाकरण प्रारंभ किया जाए ।साथ ही केरल मॉडल के तर्ज पर स्वास्थ्य व्यवस्था दुरूस्त करें।एवं केरल के तरह बिहार में भी बिजली समेत अन्य वसूली पर तत्काल रोक लगाया जाए।आंदोलनरत किसानों का सभी तरह की मांगो को अविलंब स्वीकार करे। राज्य में सभी स्तरों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की गारंटी करें।मौके पर शिवम सौरभ,कार्तिक कुमार,विभीषण कुमार,सुजीत कुमार,धर्मेंद्र पासवान,उदयशंकर कुमार,अखिलेश कुमार,धनराज सिंह,राकेश कुमार, गौतम कुमार,योगेन्द्र पा.समेत दर्जनों CPl-M नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button