मुख्यमंत्री, प्रधान सचिव ,और विधानसभा में आवाज गूंजने के बाद भी नहीं नवानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक्सरे रूम संचालक को नही मिल पाया बकाया धन

मुख्यमंत्री, प्रधान सचिव ,और विधानसभा में आवाज गूंजने के बाद भी नहीं नवानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक्सरे रूम संचालक को नही मिल पाया बकाया धन

 

कई पंचायतों के लोगों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक्सरे रूम वरदान है बावजूद इसके प्रशासन सुध नहीं ले रही

 

कई बार अखबारों में खबर प्रकाशित होने के बाद भी प्रशासन मौन नही खुला एक्सरे रूमएक्सरे रूम

जेटी न्यूज़ , नावानगर

बक्सर /नावानगर :- स्वास्थ विभाग एक ऐसा विभाग है जहां कभी सोई रहती है तो दवाई नहीं दवाई जाती है तो उसे हम बात कर रहे हैं जिले से 45 किलोमीटर दूर बसे नवानगर प्रखंड की जहां नवानगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है या एक ऐसा स्वास्थ्य केंद्र है जो 16 पंचायतों मैं रहने वाले लोगों के लिए वरदान है लेकिन स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली की जिम्मेदार को सूचना के अनुसार नमन अगर स्वास्थ्य केंद्र में कॉन्ट्रैक्ट बेस पर एक्सरे कराने का कार्य किया जाता था आज अगर नवानगर प्रखंड अंतर्गत कोई भी ऐसा मरीज चाहे जिसकी हाथ टूट जाए या टांग टूट जाए और उसे एक से लेकर आना हो तो प्राइवेट क्लीनिक का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा जबकि यह सुविधा नवानगर स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है फिर भी एक से रूम में ताला है मिली जानकारी के अनुसार 2010 से आई oजी oआई सिस्टम के द्वारा एक्सरे का कार्य 31 मार्च 2017 तक किया गया और कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया कांटेक्ट समाप्त होने के बाद भी जिला स्वास्थ्य समिति के आदेश पर 28 जून 2018 से दिसंबर 2018 तक का एक्सरे का कार्य किया गया लेकिन इतने दिनों का कोई भी भुगतान कॉन्टैक्टर को नहीं किया गया इसका जिम्मेदार कौन है वही बक्सर जिला के प्रभारी बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बने बैठे हैं उसके बाद भी इस तरह के भ्रष्टाचार आखिर क्या दर्श आना चाहता है आपको बता दें कि लाखों का बकाया आज तक नहीं मिला वही इस विषय पर सदन के माध्यम से सरकार से मांग भी किया गया सरकार के आदेश के बाद भी आखिर कांट्रेक्टर को किन परिस्थितियों में उसका पैसा नहीं मिला यह तो वरीय पदाधिकारी ही बता सकते हैं और नवानगर प्रखंड के अंतर्गत रहने वाले लोगों की ऐसी कौन सी गलती थी जिसके वजह से यहां के लोगों को एक्सरे रूम नहीं मिल रहा या तो जिले के बड़े अधिकारी ही बता पाएंगे अगर नमन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक से विषय पर कुछ भी पूछा जाता है तो गोल मटोल जवाब देते हुए विषय से बचने का प्रयास करते हैं जब इस विषय पर सिविल सर्जन से संपर्क करने का प्रयत्न किया गया उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

Related Articles

Back to top button