*विनायका इण्डेन सारंगपुर द्वारा मेले में निःशुल्क शर्बत का वितरण किया गया। रमेश शंकर झा/राजेश कुमार झा की रिपोर्ट। समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*

🔊 Listen This News     रमेश शंकर झा/राजेश कुमार झा की रिपोर्ट। समस्तीपुर बिहार।   समस्तीपुर:- जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलॉथ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर लगाए गए कृष्ण जन्मोत्सव मेले में श्री विनायका इण्डेन सारंगपुर के द्वारा निशुल्क शरबत पानी का सेवा शिविर लगाकर वितरण किया गया […]

Loading

 

 

रमेश शंकर झा/राजेश कुमार झा की रिपोर्ट।

समस्तीपुर बिहार।

 

समस्तीपुर:- जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलॉथ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर लगाए गए कृष्ण जन्मोत्सव मेले में श्री विनायका इण्डेन सारंगपुर के द्वारा निशुल्क शरबत पानी का सेवा शिविर लगाकर वितरण किया गया ।

इस अवसर पर श्री विनायक। इण्डेन टीम मौजूद थी। वहीं पूजा समिति के लोग भी इस शिविर में पूरा सहयोग किया। मौके पर प्रोफेसर मुकुंद सिंह, श्री राम कुमार, रमन कुमार, सतीश कुमार उर्फ लल्लू बिहारी, मुकेश कुमार, सन्नी कुमार, अमोद कुमार, चंदन कुमार, सुभाष कुमार एवं विनोद कुमार महतो आदि लोग मौजूद थे।

Loading