सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम के तहत सिमरी में हुआ ग्राम सभा आयोजित

सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम के तहत सिमरी में हुआ ग्राम सभा आयोजित

बिस्फी।जेटी न्यूज

प्रखंड क्षेत्र के सिमरी पंचायत में शुक्रवार को ग्रामसभा का आयोजन पंचायती राज विभाग के निदेश पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र के आलोक में की गई । सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम के तहत ग्रामसभा का आयोजन मुखिया सुधीर कुमार यादव की अध्यक्षता में बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में की गई । ग्रामसभा में लोगो ने पंचायत में बिभिन्न जन समस्या से संबधित बात रखी ।लोगो ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित सूची में पात्र लाभुकों को लाभ देने प्रस्ताव पारित कर वंचित लाभुकों की सूची तैयार करने की बात कही ।

लोगो ने पंचायत में ब्याप्त भ्रष्टाचार एवं बिचौलिया गिरी को समाप्त करने एवं प्राथमिकता के आधार पर गोरिया चौड़ी ,शिबोतर ,बेलही ,बड़की चौड़ी सहित अन्य कृषि योग्य भूमि से जलनिकासी की व्यबस्था करवाने की बात कही ।वंही महादलित बिंदेश्वर पासवान ने वार्ड संख्या 8 एवं 3 के महादलित बस्ती से जलनिकासी की व्यवस्था करवाने का प्रस्ताव दिया ।जबकि मुखिया प्रत्याशी रह चुकी कंचन मिश्रा ने बच्चों के उचित पोषण व्यवस्था हेतु आंगनबाड़ी केंद्रों के समुचित संचालन ,शिक्षा व्यवस्था में सुधार तथा विद्यालय का चाहर दिवारी एवं हॉस्पिटल में डॉक्टरों की व्यवस्था करने का मांग रखी ।इसके साथ ही लोगो ने मनरेगा योजना के तहत लगभग 8 लाख 50 हजार की लागत से बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में कराए गए मिट्टी कार्य जो जमीन पर नही दिख रहा है उसकी जांच कराने की मांग रखी ।मुखिया सुधीर कुमार ने लोगो के उक्त बातों को अंकित करते हुए पंचायत से भ्रष्टाचार खत्म करने का आश्वासन लोगो को दिया ।उन्होंने वार्ड सदस्यों से 29 जनवरी तक वार्ड सभा कर वार्ड क्रियान्वयन समिति का गठन हर हाल में कर लेने की बात कही ।जिससे कि सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके ।मुखिया श्री कुमार विकास मित्र एवं कृषि सलाहकार की अनुपस्थिति पर क्षोभ प्रकट किया ।मौके पर मौजूद सरपंच हीरालाल यादव ने भी लोगो को आश्वस्त करते हुए कहा कि काम के बदले किसी से दाम नही लिया जाएगा । जिस प्रकार घर घर जाकर लोगो से वोट ली है उसी प्रकार घर घर जाकर लोगो की समस्या को देखेंगे और निदान का प्रयास करेंगे ।बैठक में आवास पर्यवेक्षक हरेंद्र ठाकुर ,सहायक रमण कुमार ,जेई पंकज कुमार ,पंचायत सेवक गंगा प्रसाद राय ,रोजगार सेवक विमल यादव ,कार्यपालक सहायक राजा कुमार ,लेखापाल अर्चना कुमारी ,न्याय मित्र नवीन ,सचिव गंगा शर्मा ,सरपंच हीरालाल यादव ,उपमुखिया सोनी देवी ,वार्ड सदस्य निरंजन ठाकुर ,राशपति चौपाल ,पिंकी देवी ,मो.शमशीर ,रंजू देवी ,सुनीता देवी ,फूलकुमारी देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button