*एसएफआई की बैठक हुई संपन्न। कई बिंदुओं पर किया गया विचार विमर्श। रमेश शंकर झा/अशोक कुमार की रिपोर्ट। समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*
🔊 Listen This News रमेश शंकर झा/अशोक कुमार की रिपोर्ट। समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- भारत का क्षेत्रफल रेशन विभूतिपुर चल कमेटी की बैठक डी वी के एन कॉलेज नरहन में छात्रसंघ कार्यालय में आयोजित किया गया। यह बैठक एसएफआई के प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक को एसएफआई के जिला मंत्री संतोष […]
रमेश शंकर झा/अशोक कुमार की रिपोर्ट।
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- भारत का क्षेत्रफल रेशन विभूतिपुर चल कमेटी की बैठक डी वी के एन कॉलेज नरहन में छात्रसंघ कार्यालय में आयोजित किया गया। यह बैठक एसएफआई के प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
बैठक को एसएफआई के जिला मंत्री संतोष कुमार सेंन्टू ने संबोधित करते हुए कहां की चंद्र की मोदी सरकार कर्मी नई शिक्षा नीति पॉलिसी, मोटर वाहन अधिनियम जो लागू किया है, उसे एसएफआई विरोध करता है। तथा इस बैठक में नई कमेटी की गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से कार्यकारी अंचल मंत्री सूरज कुमार को बनाया गया। अंचल उपाध्यक्ष चंदन कुमार बने।
वहीँ जिला मंत्री संतोष कुमार सेन्टू ने बताया कि सभी पुराने यूनिट को पुनर्गठन कर नई नीति से बाहर किया जाएगा। सदस्यता के लिए प्रखंड कमेटी ने 2000 का लक्ष्य रखा है। अंचल सम्मेलन के लिए जिला कमिटी को लिखा पत्र जिला कमेटी के पत्र के आलोक में अंचल सम्मेलन का तारीख निर्धारण किया जाएगा। इस बैठक के मौके पर एसएफआई जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार, सूरज कुमार, संगीत कुमार, कंचन कुमारी, बाबुल राजा, रंजीत मालाकार, चंदन कुमार, प्रिंस कुमार आदि ने अपना विचार रखा।