एसपी सत्यप्रकाश ने मंगलवार को बिस्फी थाने का किया निरीक्षण ‘ एसडीपीओ व इंस्पेक्टर भी थे मौजूद

एसपी सत्यप्रकाश ने मंगलवार को बिस्फी थाने का किया निरीक्षण ‘ एसडीपीओ व इंस्पेक्टर भी थे मौजूद

-बेहतर पुलिसिंग को लेकर एसडीपीओ भी दिखे सख्त

संतोष गिरि।जेटी न्यूज। बिस्फी।

पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश ने मंगलवार को बिस्फी थाना पर बिस्फी एवं पतौना ओपी तथा औंसी ओपी का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने क्षेत्र विधि व्यवस्था तथा अमन चैन बनाए रखने का पुलिस पदाधिकारी को कई तरह के निर्देश दिए ।निर्धारित कार्यक्रम के तहत एसपी के पंहुचते ही थाना के गार्डों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी ।एसपी सत्यप्रकाश के थाना पहुंचते ही पुलिस पदाधिकारी समेत कर्मी अपने अपने कर्तव्य पर अडिग होकर निर्देशो का पालन करते रहे । एसपी ने निरीक्षण की शुरुआत सभी शीर्षत पंजियो के अवलोकन कर किया। वहीं मीडिया से मुखातिब एसपी ने स्पष्ट रुप से कहा कि जो दागी है उनका नियमित रूप से जांच हो रहा है या नहीं। इसका पंजियो के माध्यम निरीक्षण किया गया है। आगामी दौर में उक्त दागियों के द्वारा कोई अपराध को रूप भी दिया जा सकता है।

ऐसी आशंकाओं के लगातार अवलोकन को ध्यानाकर्षण बनाये रखने पर भी विश्लेषण किया गया है। साथ ही लंबित कांडों के निष्पादन एवं फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर सख्त निर्देश भी दिए गए है।एवं जमीन संबधी विवादों का संचिका संधारण कर सीओ एवं अन्य पदाधिकारियों के सहयोग से निष्पादन करने। शराब बंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने का कड़ा निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा बीट प्रभारी व बीट आरक्षियों को अपने-अपने बीट क्षेत्र में बेहतर शांति व्यवस्था तथा क्षेत्रीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित करने सम्बन्धी निर्देश दिये गये। एसपी द्वारा आगन्तुकों, शिकायतकर्ताओं के साथ थाना पुलिस द्वारा सौम्य व्यवहार हेतु सभी सम्बन्धित अधिकारी,कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये। निरीक्षण के दौरान एसपी श्री प्रकाश ने बिस्फी थाना क्षेत्र के पुलिसिया गतिविधियों में प्रशासनिक सक्रियता को देख थानाध्यक्ष संजय कुमार की सराहना भी की। क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश को लेकर डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि आए दिनों पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देशित भी किया जाता है। क्षेत्र के विभिन्न चिन्हित जगहों पर लगातार पेट्रोलिंग व गस्ती जारी रखने के निर्देशों को धत्ता बताना कभी भी बड़ी घटना का रूप ले सकता है। ऐसे लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई तय है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि वे फरार वारंटियों की गिरफ्तारी एवं लंबित कांडों के निष्पादन को लेकर कार्रवाई जारी है। मौके पर एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह, इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार, औसी ओपी थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा एवं पतौना ओपी थानाध्यक्ष विजय पासवान भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button