राजद मत्स्य जीवी प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव ने प्रखंड क्षेत्र का किया भ्रमण

समस्तीपुर:

जिला अंतर्गत कल्याणपुर राजद मत्स्य जीवी प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव अजय कुमार साहनी ने प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण किया। इस क्रम में हजपुरवा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 8 में विक्रम कुमार व राहुल कुमार की मौत को लेकर उनके परिजनों से रविवार की अपराह्न मिलते हुए उन्हें ढ़ाढ़स दिलाया। प्रदेश सचिव श्री सहनी ने मृतक राहुल के पिता भिखारी सहनी व मृतक विक्रम के पिता सोगारथ साह सहित दोनों के परिजनों से मिलकर कहा कि बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से आग्रह कर आप सबों को सरकार के द्वारा सहायता अनुदान एवं घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने का प्रस्ताव रखूंगा। 

क्षेत्र दौरे के दौरान श्री सहनी ने सैदपुर बूढ़ी गंडक बांध के किरण कोर्ट की मरम्मती को लेकर विभागीय पदाधिकारियों से अभिलंब कराने की मांग जताई। साथ ही मनरेगा द्वारा बख्तियारपुर के मलंग स्थान के समीप कराई गई कार्य की उच्च स्तरीय जांच, मजदूरों को कार्य में नहीं लगा कर ट्रैक्टर से कार्य कराने के ग्रामीणों की शिकायत पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवन कुमार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग जताने की बात कही। प्रदेश सचिव ने प्रखंड क्षेत्र के अन्य पंचायतों के विकास का जायजा लेते हुए प्रतिवेदन उप-मुख्यमंत्री को भेजने की बात कही है।

संपादिकृत  ठाकुर वरुण कुमार

Related Articles

Back to top button