मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने सीईटी-आईएनटी-बी.एड प्रवेश परीक्षा का परीक्षाफल की जारी

मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने सीईटी-आईएनटी-बी.एड प्रवेश परीक्षा का परीक्षाफल की जारी
जे टी न्यूज़

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने दिनांक 02.09.2022 (शुक्रवार) को सीईटी-आईएनटी-बी.एड.-2022 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परीक्षाफल जारी करते हुए बिहार के महामहिम राज्यपाल-सह-कुलाधिपति, बिहार द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को लगातार तीसरी बार सीईटी-आईएनटी-बी.एड. परीक्षा के आयोजन के लिए नोडल विश्वविद्यालय नामित करने पर आभार प्रकट किया। कुलपति महोदय ने सीईटी-आईएनटी-बी.एड.-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह को सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न कराकर परीक्षा परिणाम समय से पूर्व घोषित करने के लिए साधुवाद दिया तथा इसी तरह काउंसिलिंग एवं नामांकन भी सफलतापूर्वक संपन्न करेंगे, इसकी कामना की। अब उत्तीर्ण अभ्यर्थी समय से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर नामांकन की प्रक्रिया पूरी करेंगे। साथ ही कुलपति महोदय ने परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एड. में नामांकन के लिए दिनांक 28.08.2022 को संपन्न सीईटी-आईएनटी-बी.एड.-2022 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम दिनांक 02.09.2022 (शुक्रवार) को माननीय कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने विश्वविद्यालय के सभा कक्ष में अपराह्ण 04:00 बजे आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetintbed-lnmu.in) पर घोषित किया। संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी वेबसाइट पर अपना लॉग-इन आईडी और पासवर्ड डालकर अपना परिणाम देख सकते हैं। परीक्षा के लिए 9442 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, इनमें 7631 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। 4671 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इस प्रकार उपस्थित अभ्यर्थियों में 61.21 प्रतिशत सफल हुए हैं। सफल हुए अभ्यर्थियों में 2155 महिला और 2516 पुरुष शामिल हैं। कुलपति महोदय ने चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एड. में कुल पूर्णांक 120 में से 90 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पुरुष अभ्यर्थी प्रसाद गुरुदत्त मनीश्वर एवं 82 अंक के साथ महिलाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अभ्यर्थी याशी कुमारी से फोन पर बातकर बधाई दी और शुभकामनाएं दी।

वित्तीय परामर्शी कैलाश राम ने कहा कि पूरी परीक्षा प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपन्न हुआ। माननीय कुलपति के कुशल नेतृत्व में प्रो. अरुण कुमार सिंह की टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई। इंटीग्रेटेड बी.एड. पाठ्यक्रम का क्षेत्र व्यापक है, छात्रों एवं शैक्षिक प्रबंधकों को इसमें भविष्य में लाभ होगा। अधिक महाविद्यालय चार वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम चलाने के लिए प्रेरित होंगे। मैं सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई देता हूँ। वहीं कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि परीक्षा संपन्न होने के दो दिनों के भीतर ही मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, जिसकी वजह से जल्द नतीजे घोषित किए जा सके। परीक्षा का आयोजन कर जल्द रिजल्ट प्रकाशित करने के लिए पूरी टीम दिन-रात एक कर मेहनत की, जिसका परिणाम है कि समय से पहले ही परिणाम घोषित कर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन, काउंसिलिंग और नामांकन की प्रक्रिया भी ससमय पूरी की जायेगी। साथ ही अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को प्रवेश दिलाकर उन्हें पढ़ाई की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करें।

सीईटी-आईएनटी-बी.एड.-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा का आयोजन और समय से परिणाम घोषित करना एक बड़ी जिम्मेदारी थी। कुलपति महोदय के कुशल नेतृत्व के कारण ही ये सभी कार्य सफल हो पाया। प्रो. सिंह ने परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को नामांकन की प्रक्रिया पर अब ध्यान केंद्रित करना है। सभी सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शीघ्र आयोजित की जायेगी। सफल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetintbed-lnmu.in) पर लॉग-इन कर दिनांक 06.09.2022 से 12.09.2022 के बीच काउंसिलिंग के लिए पंजीयन करेंगे। ध्यान रखेंगे कि काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा एक बार के लिए ही उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को नामांकन की प्रक्रिया में कोई भी परेशानी हो तो वे हेल्पलाइन नंबर 07314629842 और ईमेल आईडी

[email protected] पर संपर्क कर समस्या का निदान कर सकते हैं। इस अवसर पर दो वर्षीय सीईटी-बी.एड.-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता, सीईटी-आईएनटी-बी.एड.-2022 सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. बी.एस. झा, डॉ. अवनि रंजन सिंह, डॉ. मो. ज्या हैदर, डॉ. दिवाकर झा, डॉ. अरविंद कुमार मिलन, डॉ. मिर्जा रुहुल्लाह बेग व अन्य पदाधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित थे।
सीईटी-आईएनटी-बी.एड.-2022 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल हुए टॉप 10 अभ्यर्थी :-
क्रम संख्या रौल नंबर नाम पूर्णांक प्राप्तांक
1. 3021000038 प्रसाद गुरुदत्त मनीश्वर 120 90
2. 3020500493 राकेश कुमार 120 87
3. 3020900027 रजनीश कुमार 120 84
4. 3010200600 सोहन कुमार महतो 120 84
5. 3020200375 राहुल राज 120 83
6. 3020600136 शशि कुमार 120 82
7. 3020400573 यशी कुमारी 120 82
8. 3020400399 आदित्य कुमार 120 81
9. 3020900253 कुमार सत्यम 120 81
10. 3020700358 निखिल राज 120 80

चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एड. पाठ्यक्रम अंतर्गत –
छात्रों में प्रसाद गुरुदत्त मनीश्वर, सुखलाही, जिला- पश्चिमी चंपारण, बिहार (रौल नंबर – 3021000038 ) ने 90 अंक प्राप्तकर प्रथम स्थान पर रहे। मोबाइल नंबर : 8076735597
छात्राओं में यशी कुमारी, राजेंद्र आश्रम, जिला- गया, बिहार (रौल नंबर – 3020400573 ) ने 82 अंक पाकर प्रथम स्थान पर रहीं। मोबाइल नंबर – 9693363270

ज्ञातव्य हो कि चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एड. कोर्स पूरे सूबे में सिर्फ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर अन्तर्गत बसुंधरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज और शहीद प्रमोद बी.एड. कॉलेज, मुजफ्फरपुर; बैद्यनाथ शुक्ला कॉलेज ऑफ एजुकेशन, वैशाली एवं माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सीतामढ़ी कुल मिलाकर चार महाविद्यालय हैं और प्रत्येक में 100-100 सीटों पर नामांकन होना है।

Related Articles

Back to top button