एक 10 वर्षीय बालक के नदी में डूबने से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम, रामगढ़वा बाजार में छाया मातमी सन्नाटा

एक 10 वर्षीय बालक के नदी में डूबने से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम, रामगढ़वा बाजार में छाया मातमी सन्नाटा
जेटी न्यूज

रामगढ़वा पूर्वी चम्पारण- स्थानीय बाजार के वार्ड नंबर 3 निवासी संजीत पासवान के 10 वर्षीय पुत्र किशन कुमार का स्नान के दौरान नदी में डूबने से मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है। इस संबंध में मृतक किशन के चाचा भोला पासवान ने बताया कि मृतक सोमवार की सुबह करीब 9:30 बजे बच्चों के साथ किशन लुकई माई मंदिर में दर्शन करने गया था। इसी क्रम में बच्चे स्नान करने के लिए नदी में प्रवेश कर गए। स्नान करने के क्रम में एक बच्चे के डूबने की शोर शराबे की आवाज सुनकर लुगाई माई मंदिर के पास उपस्थित लोगों ने बच्चे को बचाने की कोशिश की तब तक बहुत देर हो चुका थी।

 

हालांकि किशन को लेकर उपस्थित लोग डंकन हॉस्पिटल रक्सौल पहुंचे जहां के चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा था। मृतक के पिता संजीत पासवान मेन रोड रामगढ़वा में पलदारी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। उक्त घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़वा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद किशन का शव घर पहुंचते ही उसके परिवार में जहां कोहराम मच गया वहीं रामगढ़वा बाजार में मातमी सन्नाटा छा गया है।

Related Articles

Back to top button