बेंलदौर थाना क्षेंत्र में शिक्षा भगवान भरोसे प्रधानाध्यापक रहते हैं अक्सर लापरवाह

बेंलदौर : प्रखंड क्षेत्र के दिघौन पंचायत के मध्य विद्यालय डोमी वासा मे शिक्षा का स्तर बद से बदतर हो चुका है। मालूम हो कि मध्य विद्यालय डोमी वासा में कुल नामांकित छात्र छात्रा की संख्या 308 है, जबकि एक प्रधानाध्यापक सहित 3 शिक्षक विद्यालय में सोमवार को मौजूद थे। वहीं सहायक शिक्षक राजीव कुमार, मोहम्मद मुजाहिद इस्लाम, शंभू कुमार ने बताया कि विद्यालय में बच्चे एक बजे तक आते रहते हैं। जबकि विद्यालय पहुंचने का समय 9 बजे है। इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि विद्यालय से सटे तरोना मे मोहम्मद जावेद के द्वारा कोचिंग चलाया जाता है। वहीं उक्त कोचिंग से 12 बजे तक पढ़ा कर छुट्टी दिया जाता है जिस कारण बच्चे विद्यालय में 1बजे पहुंचते हैं कई बार उक्त कोचिंग के शिक्षकों कहने के बावजूद भी अपनी मनमानी चरम सीमा पर है । जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक विवेका कुमार ने बताया कि विद्यालय में चापाकल खराब रहने के कारण बच्चों का मध्यान भोजन नहीं बनाया, विद्यालय में करीब 12 बजे तक में 20 बच्चे उपस्थित थे। जा उनसे दूरभाष यंत्र के माध्यम से पूछा गया कि विद्यालय में बच्चों का मध्यान भोजन बनाया गया उन्होंने बताया कि 242 बच्चों का मध्यान भोजन बनाया गया। यह सोचने वाली बात है किस तरह से बच्चों के मध्यान भोजन मैं हेराफेरी कर मोटी कमाई करने में शिक्षक लगे हुए हैं।

जेटी न्यूज़

Related Articles

Back to top button