भाकपा माले ने मनाया मजदूर दिवस, मजदूरों के अधिकार के लिए लड़ाई होगा तेज:- प्रभात रंजन

ताजपुर ,समस्तीपुर (जे टी न्यूज़) : ताजपुर के मुर्गियाचक स्थित दलित/असलियत डोले में भाकपा-(माले) के द्वारा मजदूर दिवस के अवसर पर तमाम शहीद साथियों क याद में झंडा तोलन कर एवं शहीद वेदी बनाकर पुष्पांजलि किया। पुष्पांजलि कर एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता में खेग्रामस के प्रखंड अध्यक्ष

प्रभात रंजन गुप्ता ने किया तथा सभा में उपस्थित मो० आबिद, मो० ररीफ, मो० कादिर, मो० फिरोज, हसीना खातून, रवीना खातून, शकीला खातून, रुकसाना खातून, नीलम देवी, मंजू देवी, मुंशीलाल राय आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। सभा को संबोधित करते हुए माले नेता प्रभात रंजन गुप्ता ने कहा वर्तमान परिस्थिति में

मजदूरों की स्थिति बद से बदतर है! लोग बेबसी भरी जिंदगी जीने को मजबूर है। हम सरकार से मांग करते हैं कि मनरेगा में 200 दिन काम, ₹600 दैनिक मजदूरी, 200 यूनिट बिजली फ्री साथ ही साथ भूमिहीनों को वास की भुमि, बसे को पर्चा एवं तमाम कल्याणकारी योजनाओं से गरीब-मजदूर को जोड़कर उनकी स्थिति सुधारने

की मांग करते हैं। इसके अलावा श्री गुप्ता ने कहा मुर्गियां चौक से लेकर बहादुरनगर तक सैकड़ों पुश्तैनी बसे दलित-गरीब और अकलियत परिवारों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए उजारने का बार-बार नोटिस दिया जाता है। हम शासन और प्रशासन से मांग करते हैं पुनर्वास की व्यवस्था किए बगैर उजारना अमानवीय है। उक्त

जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दिया।

Related Articles

Back to top button