सहकारिता प्रशिक्षण केन्द्र पुसा का निरीक्षण सहकारिता विभाग के सचिव वंदना प्रेयषी ने किया

सहकारिता प्रशिक्षण केन्द्र पुसा का निरीक्षण सहकारिता विभाग के सचिव वंदना प्रेयषी ने किया

जे टी न्यूज़

समस्तीपुर : कल शाम सहकारिता प्रशिक्षण केन्द्र पुसा का निरीक्षण सहकारिता विभाग के सचिव वंदना प्रेयषी, निबंधक राजेश मीणा , उप मुख्य अंकेक्षक रामेश्वर ठाकुर ने किया तथा पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया समस्तीपुर जिला सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने विभागीय सचिव वंदना प्रेयषी तथा निबंधक राजेश मीणा का ध्यान सहकारिता प्रशिक्षण केन्द्र पुसा की समस्याओं की ओर आकृष्ट कराते हुए कहा कि वर्ष 1937 में स्थापित यह प्रशिक्षण केन्द्र जिला की शान है किन्तु इसके सफल संचालन ह्यूमन रिसोर्सेज की बेहद कमी है l

इस संस्थान के रख -रखाव व सफाई हेतु कम से कम 10 सफाईकर्मी, 02 माली तथा 10 प्रशिक्षु की प्रतिनियुक्ति की जाय, और अधिक कुर्सी -टेबल की व्यवस्था की जाय एवं कम्प्यूटर लैब की व्यवस्था की जाय l मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सचिव वंदना प्रेयषी, निबंधक राजेश मीणा , उप मुख्य अंकेक्षक रामेश्वर ठाकुर , समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय, प्रबंध निदेशक मोo शाहनवाज, सहकारिता प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य मोo जैनुल आबदीन अंसारी, समस्तीपुर सहकारिता पदाधिकारी मोo सफ़दर इमाम , दरभंगा सहकारिता पदाधिकारी अंकित कुमार तथा मुजफ्फरपुर सहकारिता पदाधिकारी वीरेन्द्र शर्मा सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे

Related Articles

Back to top button