बिहार सरकार की सात निश्चय योजना ” हर घर नल जल योजना ” फेल – प्रो• उमेश कुमार

बिहार सरकार की सात निश्चय योजना ” हर घर नल जल योजना ” फेल – प्रो• उमेश कुमार
जे टी न्यूज़


समस्तीपुर : जिले के पूसा प्रखंड के चंदौली पंचायत के वार्ड-1 में लगभग चार वर्ष पूर्व नल जल योजना के तहत बोरिंग कराया गया था। एक वर्ष पूर्व टंकी लगाया गया। घटिया किस्म के मशीन एवं स्वीच वगैरह लगाने के कारण मशीन से मात्र तीन-चार दिन ही पानी आपूर्ति करने के बाद मशीन और स्वीच सब घराब हो गया। लाखो रूपये के लागत से लगा नल जल योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ गया। इस भीषण गर्मी में जल स्तर नीचे चले जाने के कारण चापाकल सुख गया है। पानी के लिए लोग त्राहीमाम है।

प्रखंड प्रशासक लिखित शिकायत करने के बाद भी वे मुक दर्शक बनी हुई है। इस आशय की एक स्मार-पत्र जिला पदाधिकारी समस्तीपुर को आज देकर शीघ्र घर-घर पानी आपूर्ति कराने की मांग भाकपा (माले) जिला सचिव प्रो• उमेश कुमार ने की है। साथ ही साथ मांग किया है कि जांच कर शीघ्र दोषी व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाय। प्रो• कुमार ने अपने आवेदन में यह भी कहा कि है इस प्रकार की स्थिति जिले के अन्य पंचायतों में भी बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button