विभूतिपुर में लूट की साजिश रच रहे तीन बदमाशों को एस आई टी ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

विभूतिपुर में लूट की साजिश रच रहे तीन बदमाशों को एस आई टी ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार
जे टी न्यूज़ /सौरभ चौधरी

 

समस्तीपुर : विभूतिपुर पुलिस ने पूर्व से वांछित अपराधी सहित उसके दो सहयोगियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक मैगजीन, एक बुलेट, और तीन मोबाइल बरामद किया है। इस संबंध में संवाददाता सम्मेलन के दौरान रोसड़ा एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि नवंबर महीने में विभूतिपुर थाना क्षेत्र के शिवनाथपुर स्थित किरण ज्वैलर्स से हथियार के बल पर लूटपाट में शामिल भूईधारा निवासी स्वर्गीय रामचंद्र महतो का पुत्र मनमोहन मुकुंद सोनू उर्फ मनमोहन मुकुंद अपराधिक वारदात अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली थी कि यह अपने दो अन्य साथी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मूसापुर निवासी सुरेंद्र महतो का पुत्र अभिषेक कुमार व भुईधारा रमनीपट्टी निवासी स्वर्गीय दिनेश महतो का पुत्र रंजीत कुमार के साथ किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में विभूतिपुर थाना क्षेत्र में रेकी कर रहा है। सूचना पर एसआईटी टीम को तत्काल एक्टिव करते हुए तीनों को हिरासत में ले लिया गया। वांछित अभियुक्त मनमोहन मुकुंद के खिलाफ पूर्व में विभूतिपुर थाना में और दलसिंहसराय थाना में कांड दर्ज है।

Related Articles

Back to top button