रोटी बैंक एवं महिला विकास मंच ने रहीका चौक पर लंगर लगाकर कबरिया की सेवा की।

रोटी बैंक एवं महिला विकास मंच ने रहीका चौक पर लंगर लगाकर कबरिया की सेवा की।

जे टी न्यूज़/संटू नायक
जयनगर रोटी बैंक एवं महिला विकास बैंक के संयुक्त तत्वाधान में कांवरियों के लिए निशुल्क सेवा शिविर का आयोजन रहिका चौक पर किया गया। रोटी बैंक एवं महिला विकास मंच के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी कांवरियों के लिए निशुल्क सेवा शिविर में पीने का पानी ,भोजन, मेडिकल कैंप ,चाय, ठंडा पानी, गरम पानी एवं रहने खाने का इंतजाम किया गया। जयनगर के पवित्र कमला नदी से जल भरकर श्रद्धालु 35 किलोमीटर यात्रा के दौरान रहीका चौक पर आराम करते हैं। एवं राहत शिविर में भाग लेकर भोजन एवं मेडिकल कैंप का लाभ हजारों श्रद्धालुओं को मिलता है। संस्था के सदस्यों ने बताया कि रोटी बैंक एवं महिला विकास मंच के द्वारा लगातार 14 सालों से ऊपर श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क राहत शिविर का आयोजन किया जाता है । जिसमें मुख्य रूप से यदि कोई श्रद्धालु घायल होते हैं ,दो डॉक्टरों की टीम के द्वारा उन्हें इलाज कर भोजन पानी चाय एवं रहने का इंतजाम किया जाता है।

रोटी बैंक एवं महिला विकास मंच की टीम के सदस्य सावन माह के आठो सोमवार को जयनगर से कपिलेश्वर नाथ के बीच में गाड़ियों से घूम घूम कर श्रद्धालुओं के बीच पीने का पानी एवं फल का वितरण करते हुए घायल श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम करते हैं। संस्था के द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य किए जाते हैं। जिसके तहत संस्था के सदस्य जयनगर से कपिलेश्वर नाथ के बीच में निशुल्क लंगर लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा करते हैं। इस मौके पर लक्की राऊत,अशोक अग्रवाल, शशि बाबा,अमित गुप्ता, संटू नायक, दीपशिखा सिंह, पिंकी झा,पीयूष गुप्ता, महादेव जी, लव सिंह, मनीष यादव, दीपक, विक्की, रोशन सरदार, रवि शाह, नेहा सिंह,आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button