8 जनवरी भारत बन्द पश्चिम चम्पारण में पूर्ण सफल रहा .

8 जनवरी भारत बन्द पश्चिम चम्पारण में पूर्ण सफल रहा .

बेतिया( पूर्वी चंपारण )::- सीटू सहित 10 श्रम संगठनों के द्वारा केन्द्र सरकार के जनविरोधी आर्थिक नीतियों, आर्थिक मंदी, श्रम कानूनों में संशोधन ,मजदूर किसान विरोधी नीतियोंके के खिलाफ देशव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में ए आई के एस, पश्चिम चम्पारण किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर ग्रामीण भारतबन्द ऐतिहासिक रुप में सफल रहा । इसकी सफलता के लिये व्यापक तैयारी की गयी थी ।

ग्रामीण भारत बंद में मुख्य रूप से किसानों के फसल का डेढा दाम, कर्ज माफी, क्रय केंद्र खोलने, भूमि अधिग्रहण कानून रद्द करने ,फसल में लागत का डेढ़ गुणा दाम देने , पलायन विस्थापन रोकने आदि मांगें शामिल थी ।

इसकी तैयारी के लिए टेम्पो जत्था निकाल कर सभा, नुक्कड़ सभा किया गया तथा मशाल जुलूस सीपीएम कार्यालय मीना बाजार से निकाला गया ।

जिसमें भारी संख्या में मजदूर ,किसान ,छात्र ,नौजवान भाग लिये ।
बेतिया शहर में सीपीएम, सीटू ,रिक्शा मजदूर सभा ,बी एस एस आर यूनियन सहित अनेक संगठनो ने भाग लिया ।
वामदलों की अभूतपूर्व सभा समाहरणालय के सामने हुई ।जिसे। सम्बोधित करते हुये सीपीएम के जिला मंत्री प्रभुराज नारायण राव ने कहा राष्ट्रब्यापी मजदूर हड़ताल और किसानों का ग्रामीण भारत बन्द की सफलता के लिये जिले के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मोदी सरकार अब जुल्म का रास्ता छोड़ ,साम्प्रदायिकता को छोड़ देश की रोजी रोटी की समस्याओं को हल करना चाहिये ।किसानों का कर्ज माफी ,नौजवानों को रोजगार ,मजदूरों की मांगों को पूरा करना होगा ।जे एन यू दिल्ली के छात्रों पर जानलेवा हमला करने वाले नकाबपोशों को अबिलम्ब गिरफ्तार कर कठोर करवाई करना होगा ।

जिला मंत्री प्रभुराज नारायण राव ,कार्यकारी जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव ,सीटू नेता वी के नरुला ,शंकर कुमार राव ,नीरज बरनवाल ,किसान नेता म.वहीद ,जगरनाथ यादव ,राजुल अंसारी ,खेत मजदूर नेता प्रभुनाथ गुप्ता ,राजू बैठा ,दोवा हकीम, जनवादी नौजवान सभा के नेता म.हनीफ ,सुशील श्रीवास्तव ,म.सहीम, झुनू मियां, असमहमद मियां, डब्लू मियां ।एस एफ आई के नेता अभिमन्यु कुमार ,नितेश मिश्र आदि के अलावे हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतरे ।

Related Articles

Back to top button