गाइडलाइन के विरुद्ध डीजे बजाने वाले संचालकों पर होगी कड़ी कार्रवाई

गाइडलाइन के विरुद्ध डीजे बजाने वाले संचालकों पर होगी कड़ी कार्रवाई

जे टी न्यूज़, दरभंगा/ सिंहवाड़ा : शादी विवाह का सीजन शुरू होते ही लोग तेज आवाज में बज रहे डीजे की आवाज से परेशान नजर आ रहे है। शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में भी डीजे संचालक गाइडलाइन का पालन किए बिना डीजे पर अश्लील गाने भी बजाए जा रहें हैं। आमलोग सबकुछ जानते हुए भी इसके विरुद्ध कुछ आवाज नही उठा पाते है। क्योंकि डीजे बजाने वाला उनके ही समाज का लोग होता है। शादी विवाह में रंग में भंग ना पड़े इसके लिए लोग कुछ बोलने से भी परहेज करते है। कई जगहों पर नियमो को ताक पर रखकर डीजे संचालक देर रात तक तेज आवाज में धमाल मचाने नजर आते रहते है। वही डीजे बजाने को लेकर कई बार बाराती और सराती में भी मारपीट की नौबत तक आ जाती है वही बीते रविवार के दिन दहसील गांव में भी डीजे की चपेट में आकर एक आठ साल का छात्र का भी दर्दनाक मौत हो गई है। मालूम हो कि डीजे की तेज आवाज कई डायबिटीज, बीपी,दिल के मरीजों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है। सिमरी थाना अध्यक्ष पूजा कुमारी सिंहवाड़ा थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा की स्पष्ट रूप से कहा की गाइडलाइन के विरुद्ध डीजे बजाते हुए अगर कोई पकड़े जाएगा तो कड़ी करवाई की जाएगी।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button