बोरोपार गांव में नेत्र जांच शिविर का आयोजन 

बोरोपार गांव में नेत्र जांच शिविर का आयोजन

जे टी न्यूज, कटिहार: लायंस क्लब ऑफ कटिहार के द्वारा सेमापुर के बोरोपार गांव मे नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर लायंस अध्यक्ष लायन नरेश साह एवं सचिव आलोक सिंहा ने उदगजातन करते हुए कहा कि इस शिविर का उद्द्येश्य लोगों को आँखों के प्रति जागरूक के साथ साथ मोतियाबिंद से पीड़ित लोगों को चिन्हित करना भी है।

उन्होने कहा कि सभी चिन्हित लोगों का निःशुल्क ऑपरेशन कटिहार के सिरसा मे अवस्थित कटिहार लायंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट मे किया जाएग।

क्लब के पीआरओ लायन प्रिया गुप्ता के हवाले से जानकारी दी गई इस इस शिविर मे 75 लोगो के आँखों की जांच की इस जिसमे 25 मोतोयाबिंद रोगी को चिन्हित किया गया जिसका निःशुल्क ऑपरेशन बुधवार को लायंस हॉस्पिटल मे किया जायेगा।

समाजसेविका पम्मी चौधरी, विश्वनाथ चौधरी एवं सरपंच जयप्रकाश यादव ने सफल शिविर संचालन मे सहयोग किया।

उन्होंने संस्था को साधुवाद दिया। मौके पर मोहम्मद सद्दाब के साथ कुंदन, सिकंदर पंडित, बुलबुल हांसदा की सराहनीय भूमिका रही।

 

Related Articles

Back to top button