आचार संहिता का हुआ उल्लंघन, जिला निर्वाचन पदाधिकारी संदेह के घेरे में। राजकुमार राय संपादक जे टी न्यूज़, समस्तीपुर बिहार।
राजकुमार राय संपादक जे टी न्यूज़, समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के समाहरणालय परिसर में सत्ता और विपक्ष के उम्मीदवारों ने जमकर आचार संहिता के नियमों का खुल्लम खुल्ला उड़ाया धज्जियां, दंडाधिकारी और पुलिस कर्मी मूकदर्शक बना रहा। क्योंकि सता दलो के दिग्गज नेताओं के प्रभाव को खुल कर देखा गया। वहीँ माकपा उम्मीदवार अजय कुमार को छोड़कर एवं निर्दलीय उम्मीदवारों को दंडाधिकारी और तैनात पुलिसकर्मी परिसर में जाने से रोका गया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष उजियारपुर के
नित्यानंद राय ने अपना नामांकन दाखिल कर वापस होते ही समाहरणालय पोटिको में ही पत्रकारों को संबोधित करते नजर आए। इसी प्रकार महागठबंधन के नेता डॉ० अशोक राम भी समाहरणालय परिसर में पत्रकार को संबोधित किया। जबकि भारत सरकार के. खाद्यय मंत्री रामविलास पासवान और समस्तीपुर के निवर्तमान सांसद रामचंद्र पासवान को जब पत्रकारों ने घेरा तो उन्होंने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए पत्रकारों से बातचीत नहीं कीया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद नित्यानंद राय के बाहर निकलते ही कुछ मिनटों के बाद समहरणालय गेट से निकलते ही दो दलो के कायकताओ के बीच नोक झोक भी हो गया। वहीँ पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा। इस भगदड़ में कई लोगों को चोट भी लगी। चौक चौराहे पर चुनाव आयोग के निर्देश का पालन जिला प्रशासन शक्ति से लागू नही किए जाने की जोरदार निंदा की जा रही है। चर्चा यह भी है कि एक साजिश के तहत पूर्व जिलाधिकारी के तबादला भी कीया गया। नये जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया। सरकार के खिलाफ हवा चल रही है नजर आ रहा है आज दुसरे दिन दो बजे तक 20 उम्मीदवार नामांकन दाखिल किया। वहीँ महागठबंधन के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया नामांकन दाखिल कर लौटने के क्रम में आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए समाहरणालय परिसर में पत्रकारों को संबोधित किया।