हमारा कर्तव्य है अपने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की मर्यादा को बनाए रखें: अनुमंडल पदाधिकारी

हमारा कर्तव्य है अपने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की मर्यादा को बनाए रखें: अनुमंडल पदाधिकारी

जे टी न्यूज़, मधुबनी(राजू प्रसाद): 36 मधुबनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर मधुबनी की अध्यक्षता में 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अवधि में मधुबनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिंगानुपात में वृद्धि,

युवा मतदाताओं के पंजीकरण में वृद्धि तथा दोहरी प्रविष्टि कमतदाताओं के विलोपन में सकारात्मक सहयोग प्रदान करने हेतु सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकरी को बधाई दिया गया।

36 मधुबनी विधान सभा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ मोहम्मद मुमताज तथा रमन जी के साथ ही अनुमंडल कार्यालय प्रतिनुक्त सहायक कार्यपालक रौशन कुमार, विभा कुमारी,

इंग्लेश कुमार तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर चंद्रवीर मोहन को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी गई।

अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अपील की गई की भारत के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य है

की हम अपने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की मर्यादा को बनाए रखें तथा स्वतंत्र,

निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म,वर्ग,जाति,समुदान,

भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

प्रथम बार युवा मतदाता बनने वाले निर्वाचक को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किया गया ।

अंत में समारोह में उपस्थित सभी पदाधिकारियों/ कार्मिकों को लोकतंत्र में आस्था रखने का शपथ दिलाया गया।

Related Articles

Back to top button