विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दल एवं पीसीसीपी के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का गठन किया गया

जेटी न्युज

मोतिहारीlपु०च०

बिहार विधानसभा निर्वाचन- 2020 के तहत पूर्वी चंपारण मोतिहारी जिला अंतर्गत तृतीय चरण के 6 विधानसभा क्षेत्र में मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, वरीय प्रभारी पदाधिकारी कार्मिक कोषांग एवं संबंधित 6 विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारियों की उपस्थिति में एनआईसी वीसी रूम में डीआईओ एवं एडीआईओ के द्वारा रेंडमाइज कर किया गयाlइस संबंध में तृतीय चरण के 6 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दल एवं पीसीसीपी के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का गठन किया गया हैlउक्त मतदान दल के रेंडमाइज के पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक एवं सामान्य प्रेक्षक महोदय की उपस्थिति में समाहरणालय स्थित राधा कृष्णन भवन में चिरैया विधानसभा में 24 कंडिडेट है इसलिए 2 बीयू का व्यवहार होंगे इसलिए उनमे लगने वाले बीयू का रेंडमाइजेशन पॉलिटिकल पार्टी के समक्ष रेंडमाइज डीआईओ एवं एडीआईओ ने कियाlवहीं जिलाधिकारी ने पार्टिकल पार्टी के अध्यक्ष/सचिव से पूछा कि कोई परेशानी तो नहीं है तो उन्होंने बताया कि कोई परेशानी नहीं होगीl उक्त मौके पर सहायक समाहर्ता, विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, कोषांग के नोडल पदाधिकारी, आईटी मैनेजर, नेटवर्क इंजीनियर, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रशासनिक पदाधिकारी एवं सभी पॉलीटिकल पार्टी के अध्यक्ष/सचिव मौजूद थेl

Related Articles

Back to top button