धरोहर बचाओ, विरासत बचाओ नारो के साथ 6 फरवरी को पटना में होगा आंदोलन तेज

धरोहर बचाओ, विरासत बचाओ नारो के साथ 6 फरवरी को पटना में होगा आंदोलन तेज

पटना के पुरानी संग्रहालय के अस्तित्व पर मंडरा रही है खतरा – किरण देव यादव

 

पटना के आंदोलन में 52 कोठरी 53 द्वार का जीर्णोद्धार एवं पर्यटन स्थल घोषित करने की उठेगी मांग

 

जे टी न्यूज, खगड़िया: धरोहर विरासत बचाओ – देश बचाओ अभियान का बैठक अशोक बैंक्विट बाजार समिति रोड खगड़िया में हुई जिसकी अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।

उन्होंने कहा कि पटना बुद्ध मार्ग अवस्थित पुराना म्यूजियम संग्रहालय जादूगर के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है उसे संरक्षण संवर्धन एवं विस्तारीकरण करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 2017 से म्यूजियम बंद पड़ा है, निजीकरण कर एनजीओ को सौंप दिया गया है, संचालक भ्रष्टाचार में लिप्त है। वहीं राहुल सांकृत्यायन द्वारा दुरुह चार देशों की यात्रा से संबंधित पुराने म्यूजियम में एकत्रित कई दुर्लभ पांडुलिपि, ताम्रपत्र एवं विभिन्न अद्भुत दुर्लभ सामग्रियों को अधिकांशतः नए म्यूजियम में शिफ्ट किया जा रहा है, जिससे क्षतिग्रस्त होने की संभावना है। वहीं बिहार सरकार ने 542 करोड रुपए की लागत से पुराने म्यूजियम से नए म्यूजियम तक सुरंग बनाकर आर्ट गैलरी का निर्माण करने का महत्वाकांक्षी योजना बनाई है जिससे पुराने म्यूजियम का आधा से अधिक भाग क्षतिग्रस्त होगा, जिससे अंग्रेज जमाने के भव्य सुंदर इमारत म्यूजियम का अस्तित्व सुंदरता वास्तुशिल्प समाप्त हो जाएगी।

श्री यादव ने कहा कि मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर संदीप पांडे एवं राहुल सांस्कृत्यान का पुत्री जया सांस्कृत्यायन पटना आकर संग्रहालय के अस्तित्व के साथ खिलवाड़ करने के खिलाफ संग्रहालय बचाओ संघर्ष अभियान के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार पुष्पराज के संयोकत्व में धरना प्रदर्शन कर सरकार से धरोहर को बचाने की मांग किया गया था। बावजूद इसके सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगा है।

श्री यादव ने कहा कि पुराना म्यूजियम जैसे ऐतिहासिक धरोहर के अस्तित्व को बचाने, म्यूजियम सहित सभी धरोहर का संरक्षण संवर्धन सविस्तारीकरण करने, म्यूजियम के निजीकरण प्रक्रिया को बंद करने, म्यूजियम को पूर्ववत नियमित खोलने, सुरंग का निर्माण अन्यत्र आसपास के रिक्त स्थल से करने,

खगड़िया जिले के भारत खंड के 52 कोठारी 53 द्वार का जीर्णोद्धार करने एवं पर्यटन स्थल घोषित करने, पीरनगरा का कुआं, चंदवा डीह, अलौली गढ़, अघोरी स्थान का जीर्णोद्धार करने आदि मांगों को लेकर 6 फरवरी 2024 को पुरानी संग्रहालय पटना के समक्ष धरना प्रदर्शन सभा किया जाएगा।

उक्त आंदोलन को देश बचाओ अभियान के द्वारा “धरोहर बचाओ, विरासत बचाओ, देश बचाओ” नारों के साथ सरपंच रणजीत केसरी, पूर्व मुखिया अंजनी कुमार, मोहम्मद अनवर अंसारी, समाजसेवी मधुबाला, प्रफुल्ल चंद्र घोष, उमेश ठाकुर, धर्मेंद्र कुमार, गुड्डू ठाकुर ,

मनोज कुमार, कालेश्वर ठाकुर, दीना चंद्रवंशी, चंद्रशेखर मंडल, अमरीश यादव, गौतम गुप्ता, चंद्रहास यादव, मुरली रविदास, कमल किशोर यादव, लालमणि सदा, दिनेश साह, राम सुचित पासवान आदि उपरोक्त मुद्दे को पटना के आंदोलन में मजबूती से उठाते हुए बिहार सरकार से मांग करेगी।

Related Articles

Back to top button