जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष पर किए गए हमले की खिलाफ बेतिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और होम मिनिस्टर की अमित शाह की पुतला दहन .
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष पर किए गए हमले की खिलाफ बेतिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और होम मिनिस्टर की अमित शाह की पुतला दहन
बेतिया (पश्चिम चंपारण ) ::-जे एन यू छात्रसंघ दिल्ली के अध्यक्ष आइशी घोष सहित सैकड़ों निर्दोष छात्रों को गृहमंत्री अमित शाह के सह पर ए बी वी पी के नकाबपोश गुंडों द्वारा बर्बर हमला किया गया ।
छात्रवासों में घुसकर लड़कियों को लोहे के छड़ एवं लाठी से बुरी तरह पीटा गया । रात 3 घण्टे तक नकाबपोश संघी गुंडों द्वारा छात्रों पर हमले होते रहे ।लेकिन वाईस चांसलर और दिल्ली पुलिस मौन बन देखते रहे ।
छात्रसंघ अध्यक्ष कुमारी आइशी घोष का सर फार दिया गया । घटना की सूचना मिलने पर जे एन यू के गेट पर पूर्व जे एन यू छात्र जाने माने पत्रकार योगेन्द्र यादव को पुलिस और ए बी वी पी के गुंडो द्वारा पिटाई की गयी ।
इस जघन्य घटना से पीड़ित छात्रों से मिलने जाने वाले सभी ब्यक्तियों पर हमले किये गये ।लेकिन पुलिस मौन रही ।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ,भारत की जनवादी नौजवान सभा,एस एफ आई की पश्चिम चम्पारण जिला कमिटी इस सुनियोजित जानलेवा हमले के विरुद्ध सोवा बाबू चौक बेतिया में प्रधानमंत्री का पुतला जलाकर विरोध जाहिर किया । जिसका नेतृत्व
प्रभुराज नारायण राव और
चांदसी प्रसाद यादव कर रहे थे