क्रूर, अहंकारी, तानाशाह सरकार ने ले ली शुभकरण सिंह की जान
क्रूर, अहंकारी, तानाशाह सरकार ने ले ली शुभकरण सिंह की जान
जे टी न्यूज़, पंजाब : यह 21 वर्षीय युवा किसान शुभकरण सिंह कोई विद्रोही नहीं था, कोई आतंकवादी नहीं था, केवल दो एकड़ का मालिक था और 2 बहनों का कला भाई था! वह दिल्ली जाकर केदार की सरकार से अपनी जायज मांगें रखने के लिए उसके पास धरना देना चाहता था, ताकि वह अपना जीवन आसानी से जी सके और अपनी जमीन सुरक्षित रख सके! लेकिन क्रूर, अहंकारी, तानाशाह और पंजाबी सरकार के ड्राइवर को अनुमति नहीं दी गई! और उसने अपना क्रूर चेहरा दिखाते हुए इस युवक की जान ले ली और हजारों को घायल कर दिया! इसकी कड़ी निंदा और विरोध होना चाहिए! दुःख की इस घड़ी में, परिवार के दुःख में साथ।