जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा अग्निकांड से बचाव की तैयारियों की समीक्षा

जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा अग्निकांड से बचाव की तैयारियों की समीक्षा

जे टी न्यूज, समस्तीपुर:
जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा अग्निकांड से बचाव के लिए पूर्व तैयारियों की समीक्षा सभी अंचलाधिकारिओं से वीसी के माध्यम से की। मानक संचालन प्रक्रिया के दौरान अग्निकांड की सूचना प्राप्त होते ही अंचल अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर राहत एवम बचाव के कार्य को कराना सुनिश्चित करेंगे। अग्निकांड की सूचना प्राप्त होते ही आवश्यकतानुसार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर रवाना किया जायेगा। अग्निकांड पीड़ितों को 24 घंटे के अंदर अनुमान्य सहाय जैसे पॉलीथीन शीट्स,नगद अनुदान तथा वस्त्र एवम वर्तन के लिए अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। जले एवम क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वेक्षण कर इसका जियो टैगिंग तथा फोटो ग्राफी कराकर गृह क्षति अनुदान का भुगतान किया जाएगा।

जिला पदाधिकारी के द्वारा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का तत्काल मरम्मती कराने का निर्देश अग्नि शमन पदाधिकारी को दिया गया।
*अग्निकांड से बचने के लिए इन उपायों पर जोर दिया गया*
हवा के झोंको के तेज होने से पहले खाना पकाकर चूल्हे की आग को पानी से पूरी तरह बुझा दें।घर से बाहर जाते समय बिजली के स्विच को ऑफ कर दिया जाय। बीड़ी सिगरेट पीकर इधर उधर या खलिहान की तरफ ना फेंके। गैस की दुर्गंध आने पर बिजली के स्विच को न छुएं। अग्निकांड के दौरान कभी भी लिफ्ट का प्रयोग नहीं करें। अगरबत्ती ,मोमबत्ती ,कपूर जलाकर नहीं छोड़े।
फायर कंट्रोल रूम समस्तीपुर का मोबाइल नंबर,

06274223248,7485805936,7485805937,101 फायर कंट्रोल रूम पटोरी का मोबाइल नंबर 7485805938, फायर कंट्रोल रूम दलसिंहसराय का 7485805940,7485805941, फायर कंट्रोल रूम रोसेरा का मोबाइल नंबर 7485805942,7485805943 एवम 6275222097 है।

Related Articles

Back to top button