बीजेपी के चक्कर में फंस गए चिराग, उपेंद्र और मांझी कौन होगा खेवनहार क्या लगेगी नैया पार

जे टी न्यूज़, दिल्ली : आप को बताते चले की देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल लगभग बज चुकी है। बीजेपी ने कुछ राज्यों में अपने उम्मीदवारों की सूचि जारी कर दी है। मामला बिहार में फसता नज़र आ रहा है। आप को बता दे बिहार एनडीए में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। जिस अंदाज़ में लोजपा

(रा) सुप्रीमो चिराग, उपेंद्र कुशवाहा और जितन राम मांझी अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे है तो दूसरी और बीजेपी भाव नहीं दे रही है। सूत्रों की माने तो बीजेपी चाह रही की चिराग, उपेंद्र कुशवाहा और जितन राम मांझी अपने अपने उम्मीदवारों को बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर मैदान में उतारे। जिस तरह

प्रधानमंत्री मोदी और नितीश के साथ मंच पर चिराग, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी नज़र नहीं आ रहे है यह एक संकेत माना जा सकता है। कुछ समय पहले देखे तो जब से बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार महागठबंधन से अलग होकर एनडीए के साथ गए है तब से एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं

चल रहा है। बिहार एनडीए की ओर से अभी तक पत्ता नहीं खोलना बहुत कुछ बता रहा है। अब सूत्रों से जानकारी आ रही है की एनडीए लोजपा (रा) सुप्रीमो चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और जितन राम मांझी की दावेदारी से बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व हलकान है। लेकिन लोजपा (रा) सुप्रीमो चिराग

पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और जितन राम मांझी अपनी देवेदारी से पूछे हटने को नहीं है। ऐसे में दिलचसप होगा की क्या एनडीए उनकी दावेदारी को पूरा करती है या लोजपा (रा) सुप्रीमो चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और जितन राम मांझी अपना रास्ता बदलते है। तो क्या नरेंद्र मोदी के चक्कर में चिराग

पासवान , उपेंद्र कुशवाहा और जितन राम मांझी फंस गए है ऐसा हम क्यों कह रहे हैं क्योंकी जिस तरह से आए दिन तल्खी बढ़ती जा रही है उससे साफ नज़र आ रहा है की बिहार की सियासी गलियारों में हलचल तेज होने वाली है।

Related Articles

Back to top button