नव वर्ष पर राजनगर के राज परिसर में उमड़ी शैलानियाें की भीड़

नव वर्ष पर राजनगर के राज परिसर में उमड़ी शैलानियाें की भीड़

जिले भर से लोग अपने परिवार, मित्रों संग नव वर्ष में पिकनीक मनाने पहुंचे राजनगर

प्रशानिक कड़ी सुरक्षा, मंदिर परिसर उमड़े श्रद्धालुओं परिसर सड़क पर लोगो हुजूम

जे टी न्यूज़, मधुबनी(राजू प्रसाद): मधुबनी-राजनगर नव वर्ष 2024 के आगमन पर सोमवार को राजनगर स्थित ऐतिहासिक राज परिसर में जिले भर से लोग अपने परिवार,

मित्रों संग पिकनीक व मेले का आनंद लेने पहुंचे जहाँ सैनानियों ने पिकनिक क़े साथ विभिन्न देवी देवताओँ दर्शन किए और नव वर्ष पर मन्नते माँगी.पुरे राज कैंपस में जगह जगह खाने पीने की चीजों सहित कपड़े,

 

खिलौने की दुकानों पर शैलानियो की भीड़ थी. बच्चों के मनोरंजन के लिए कई झूले भी लगाए थे.दूसरी तरफ़ हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ नौलखा पैलेस,काली मंदिर, कामख्या मंदिर, हनुमान मंदिर,

दुर्गा मंदिर, गिरिजा मंदिर, माहदेव मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए देखी गई. हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी लोगों में नव वर्ष को लेकर पुरी उत्साह , उमंग देखी गई। कई लोग अपने बच्चों,

परिवार के साथ परिसर के अंदर बने सरोवर में नौका विहार का आनंद लेते हुए देखे गए. शैलानियों की भाड़ी को देखते हुए राजनगर पुलिस के जवान सुरक्षा को देखते हुए जगह जगह मौजूद थे.पुलिस की निगरानी सभी आने जाने वालों पर थी

ताकी नव वर्ष के अमन में कोई खलल ना डाले. बड़े वाहनों, बाईक को परिसर के अंदर आने जाने पर रोक थी. डीजे व गाजे बाजे परिसर के अंदर ले जाने पर रोक थी।

Related Articles

Back to top button