कोरोना वायरस से जिला के नागरिक परेशान, जिला प्रशासन हल्कान…।

जेटी न्यूज-ब्यूरो चीफ, ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर

जिला अंतर्गत सदर अस्पताल में कोरोना वायरस का मरीज मिलने से जिला में सनसनी फैल चुकी है।

इसी क्रम में आज जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया तथा कोरोना वायरस से निपटने के लिए जरूरी निर्देश दिए।

सदर अस्पताल में COVID19 के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया।


निरीक्षण के दौरान वार्ड में उपलब्ध सुविधाओं, जांच के उपकरण, मास्क, यूनिवर्सल किट, आदि के स्टॉक की समीक्षा की गई।


मोहिउद्दीननगर के दो सस्पेक्टेड कोरोना वायरस के केस की जानकारी डॉ नागमणि ने जिला पदाधिकारी को दी। वहीं आज भी करोना वायरस के तीन सस्पेक्टेड मरीज मोहिउद्दीननगर से सदर अस्पताल में भर्ती किए गए हैं।


COVID 19 के मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) को गंभीरता से पालन करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।

कोरोना वायरस संक्रमण के आउटब्रेक को किसी भी हाल में रोकने के लिए जिला पदाधिकारी ने सभी चिकित्सकों एवं संबंधित पदाधिकारियों को शक्त निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button