होली की गीत

होली की गीत

खूब खेलो होली ।
जो जा रहा हो होली खेलने,
वो मेरा संदेश कह दे रंगों से,
कह देना कि
मैंने देखा है हर रंग दुनिया का
और लोगों को रंग बदलते हुए
पहचान लिया है।

कह देना रंगों से कि
वो सभी रंग ले गया मेरे,
एक काला रंग छोड़ गया है
जिससे होली खेलना
अशुभ होता है।

होली की गीत

बताना रंगों से कि
यदि खून बचा होता मेरी नसों में
तो लाल रंग से खेल लेती होली
किंतु आह! अब तो-
पानी हो गया है खून भी ।

होली खेलने जानेवालों !
खेल लो खूब होली इस वर्ष
क्योंकि हो सकता है


अगले बरस तक साथ के लोगों ने
रंग बदल कर तुम्हारे पास भी
छोड़ दिया हो,,मात्र काला रंग।
शायद पहचानने लग जाओ
कालिमा फैलाते अपनों को
इसलिए,,,,,
इस वर्ष खूब खेल लो होली।

डा. नीलिमा पाण्डेय,मुंबई

Related Articles

Back to top button