नून नदी में डूबकर वर्ग दो के छात्र की हुई मौत

नून नदी में डूबकर वर्ग दो के छात्र की हुई मौत


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : जिले के हलई थाना क्षेत्र के इंद्रवारा चकलालसाही गांव में गुरुवार को नून नदी में डूबकर वर्ग दो के छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र चकलालसाही वार्ड संख्या-13 मोहल्ला के फूलचंद्र सहनी का पुत्र प्रिंस राज (9 वर्ष) वर्ष बताया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। परिवार के लोगों के बीच कोहराम मचा हुआ है। घटना के संबंध में मृतक के पड़ोसी सनोज सहनी ने बताया कि प्रिंस राज गांव के बालेश्वर पासवान के पौत्र के साथ नून नदी किनारे शौच के लिए गया था। जहां जेसीबी से मिट्टी कटाई के कारण नदी के किनारे ही काफी गड्ढा बन गया था। उन्होंने बताया कि शौच के दौरान ही प्रिंस का पैर फिसल गया, जिससे वह गड्ढे में गिरकर डूबने लगा। इस दौरान उसके साथ गए बच्चा द्वारा शौर मचाया गया। हल्ला सुनकर गांव के लोग जबतक दौड़ कर पहुंचते प्रिंस गड्ढे में डूब चुका था। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। बाद में ग्रामीणों ने अपने स्तर से शव की तलाश शुरू की।

ग्रामीण गोताखोरों के द्वारा करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला गया।लोगों ने बताया कि प्रिंस गांव के गांधी चौक स्थित एक निजी स्कूल के वर्ग दो का छात्र था। उधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। बच्चे की मौत के बाद परिवार के लोगों के बीच कोहराम मच गया। वहीं हलई थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि नून नदी के पानी में डूबने से बच्चे की मौत हुई है। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना को लेकर यूडी केस दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button