एक अनुपम व्यक्तित्व: बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर – -डॉ वीरेन्द्र सिंह

एक अनुपम व्यक्तित्व: बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर – -डॉ वीरेन्द्र सिंह

जे टी न्यूज
चकिया/ मोतिहारी::राष्ट्रीय सेवा योजना, एस आर ए पी इकाई द्वारा भारत रत्न :वबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रासंगिकता विषयक सेमिनार का आयोजन प्राचार्य वीरेन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई!अध्यक्षीय सम्बोधन में डॉ सिंह ने कहा, सामाजिक समरसता के महान चिंतक, क़ानूनविद, आरथशास्त्री एवं दर्शनीक थे!कार्यक्रम पदादिकारी डॉ रणजीत कुमार दिनकर ने बाबासाहेब अम्बेडकर को मानवतावाद के हिमायती बताते हुए कहा वे मनुष्य को मनुष्य के रूप में देखते थे /जा ति भेद के विरोधी थे!इतिहास के प्राध्यापक डॉ दीपक रजक एवं डॉ दिगम्बर झाँ ने कहा समतमुलक समाज के अच्छे और सच्चे समर्थक थे “, बाबा साहब!कार्यक्रम के संचालन डॉ सनाउअर अली एवं डॉ सुमन राय ने किया!सेमिनार में डॉ उत्तम कुमार, डॉ राहुल कुमार, रसायन शास्त्र के आचार्य डॉ रंजन, कमलेश प्रसाद यादव, उपेंद्र कुमार, मो. मुशा हीद, मो साजिद, वाशीम, सुरेंद्र यादव, रवि कुमार, सर्वेश कुमार, विनंदेश्वर पासवान, दीपा कुमारी,, आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button