जलजमाव की इस समस्या से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन का ध्यान कराया आकृष्ट

जलजमाव की इस समस्या से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन का ध्यान कराया आकृष्ट

जे टी न्यूज, समस्तीपुर /ताजपुर (चंदन कुमार ): बारिश से शहर में जगह-जगह जल जमाव के कारण सड़कों पर सफर करना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. हल्की बारिश के बाद ताजपुर के वार्ड संख्या 12 में सड़क पर जल जमाव की स्थिति विकराल हो गई है. जलजमाव की इस समस्या से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन का ध्यान कई बार स्थानीय लोगों के द्वारा आकृष्ट कराया गया है, लेकिन प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है. नाला नहीं होने के कारण, तो हमेशा जलजमाव की समस्या बनी रहती है. परंतु बारिश के बाद हालत ओर बदतर हो जाती है.
आज हमारे समाचार संवाददाता ने स्थानीय लोगों से बातचीत किया वही
लोगों का कहना है कि नाला का निर्माण नहीं होने से सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. ज़्यदा बारिश होने के बाद घरो मे भी पानी चला जाता है, रोड पर काफ़ी पानी की वजह जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आये दिन राहगीर इस जलजमाव से दुर्घटना का शिकार भी होते रहते हैं. लेकिन, प्रशासनिक स्तर पर इस समस्या के समाधान के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है. यही, ताजपुर वार्ड संख्या 12 मे कई वर्षों होने के बाद भी नाला की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण जलजमाव हमेशा सड़कों परही रहता है.


कई मोहल्ले हैं, जहां पर लोग जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं. वही लोगों का कहना है कि नगर प्रशासन नालों का निर्माण कराने से पहले उसकी निकासी की सही व्यवस्था कराये नहीं, तो शहरी क्षेत्र में आने वाले दिनों में बदतर हालत देखने को मिलेगा. वही आज मोहल्ला वासियों ने मिलकर इस मोहल्ले से गुजरने वाली सड़क को जाम कर दिया है जिससे उस सड़क से आने जाने राहगीर दूसरे सड़क से घूम कर जा रहे जिसके कारण रहगीरों एवं वाहनों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा!

Related Articles

Back to top button