बीमा भारती हीं रूपौली सीट से जीतेगी एन डी ए प्रत्याशी का होगा जमानत जप्त: डा. शत्रुध्न मंडल

बीमा भारती हीं रूपौली सीट से जीतेगी

एन डी ए प्रत्याशी का होगा जमानत जप्त: डा. शत्रुध्न मंडल

जे टी न्यूज, रूपौली:
मंडल बिरादरी से आने वाले राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डा.शत्रुघ्न मंडल ने दावा किया कि रूपौली विधान सभा उप चुनाव में राजद प्रत्याशी बीमा भारती के पक्ष में लहर चल रही है वे भारी बहुमत से जीतेगी। यहां सत्तारूढ़ पार्टी के प्रत्याशी जमानत बचाने के लिए प्रयास कर रही है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान डा.शत्रुध्न मंडल ने मतदाताओं से रूपौली विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी बीमा भारती को क्रम संख्या – 2 के सामने लालटेन निशान पर वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी किया।
बता दें कि डा० शत्रुघ्न मंडल रूपौली विधानसभा क्षेत्र के रूपौली प्रखंड के मटेली ग्राम में राजद उम्मीदवार बीमा भारती के पक्ष में प्रचार प्रसार किया वही मौके पर साथ मे पूर्व राज्य मंत्री बिहार इसराइल मंसूरी जी व अन्य नेतागण मौजूद रहे।
डा० शत्रुघ्न मंडल रूपौली विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में राजद उम्मीदवार बीमा भारती के पक्ष में दरगाहा ग्राम भवानीपुर भी गए मौके पर साथ मे पूर्व राज्य मंत्री आलोक मेहता सहित राजद के कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button