यू आर कॉलेज में स्थानीय विधायक का सम्मान , काॅलेज परिसर में पीसीसी सड़क निर्माण शीघ्र
यू आर कॉलेज में स्थानीय विधायक का सम्मान , काॅलेज परिसर में पीसीसी सड़क निर्माण शीघ्र
जे टी न्यूज़, रोसड़ा : रोसड़ा विधानसभा के विधायक वीरेन्द्र पासवान का सोमवार को यू. आर. कॉलेज प्रधानाचार्य कक्ष में आगमन पर प्रभारी प्रधानाचार्य डाॅ घनश्याम राय, वर्सर डॉ विनय कुमार एवं महाविद्यालय परिवार की ओर से पाग, चादर, बुके,माला आदि से सम्मानित किया गया। प्रभारी प्रधानाचार्य डाॅ घनश्याम राय ने महाविद्यालय में पीसीसी सड़क और एक भवन निर्माण हेतु आवेदन दिया। विधायक ने आश्वासन दिया कि यथाशीघ्र दोंनो मांगों को कार्यान्वित कराने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर शिक्षक क्रमशः प्रवीण कुमार प्रभजन, डाॅ अनुराग कुमार, डाॅ जाकीर हुसैन, डाॅ अहमर खाॅन, रोहित, डाॅ कस्तुरिका कानन, डाॅ दिनेश्वर राय, डाॅ वीरेन्द्र कुमार पासवान, डाॅ संजय कुमार,डाॅ शशि शेखर, डाॅ उमेश यादव, डाॅ रणधीर कुमार, शिक्षकेत्तर कर्मचारी हेमकांत ठाकुर, अभिषेक कुमार, सुजीत, सुनील, रहमत अली, आदि उपस्थित थे।