सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहदरपुर के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहदरपुर के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
जे टी न्यूज़, बेगूसराय: सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहदरपुर के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । बच्चों की किलकारी एवं देशभक्ति के सुरों से पूरा वातावरण देशभक्ति रस से ओतप्रोत हो गया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों के मुख से देशभक्ति की बातें सुनकर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्ति सराहना किए बिना नहीं रह सके। इस अवसर पर सचिव श्री अमिताभ जी ने अपने संदेश में कहा कि हमारे बच्चे कल के भविष्य हैं ।कौन कहता है की तारे आसमान में होते हैं, असल के तारे तो यह नन्हे मुन्ने बच्चे हैं, जो कल के देश के करणधार बनेंगे। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने सबों को संबोधित करते हुए कहा कि हम शिक्षकों का परम कर्तव्य है कि बच्चों में कर्तव्य निष्ठा एवं देश प्रेम अभी से ही जागृत करें। जिसके कारण देश समृद्ध और सुरक्षित बनेगा। विद्यालय के शिक्षकों ने भी अपने संबोधन में बच्चों के कार्यक्रम की सराहना की तथा उन्हें भविष्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।
प्राचार्य