जनता दरबार में पहुंचा चार मामला दो निष्पादन दो को भेजा नोटिस

जनता दरबार में पहुंचा चार मामला दो निष्पादन दो को भेजा नोटिस

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास): रोहतास जिला अंतर्गत करगहर थाना में शनिवार के दिन जनता दरबार का आयोजन किया गया। दरबार में अंचलाधिकारी अजीत कुमार सिंह सी आई अनिल रंजन दुबे कर्मचारी राजेश पंडित एस आइ दिलीप कुमार लोक अदालत अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार पांडेय मौजूद रहें।दरबार मे फरियादियों कि आवेदन को अधिकारियों द्वारा गंभीरतापूर्वक देखा व समझा गया। साथ ही दोनो पक्ष गंगा प्रसाद पाल बनाम राम दुलार कुम्हार बसतलवां निवासी व ओमकार शर्मा बनाम मेघराज शर्मा वगैरह समरडिहां निवासी का मामला ऑन द स्पॉट निष्पादन किए गए। साथ में दो मामले में मठिया अररुआं निवासी उपेंदर कुमार सिंह बनाम घुरहु सिंह व कमता सिंह बनाम उपेंदर सिंह पंचायत बकसडा़ ग्राम इटावां को नोटिस के जरिए अगले शनिवार को आने कि सूचना दी गई।

Related Articles

Back to top button