लोकसभा चुनाव को लेकर क्रिटिकल बुथो का हुआ निरीक्षण

एसडीपीओ थानाध्यक्ष व वीडियो ने किया बारीकी से जांच

लोकसभा चुनाव को लेकर क्रिटिकल बुथो का हुआ निरीक्षण

एसडीपीओ थानाध्यक्ष व वीडियो ने किया बारीकी से जांच

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास): आगामी लोकसभा चुनाव को पारदर्शी बनाने के लिए चुनाव आयोग की ओर से क्रिटिकल बुथो को चिन्हित कर बारीकी से निरीक्षण करने का आदेश एवं निर्देश प्राप्त है। सूत्रों की माने तो अभी तक इस प्रकार की श्रेणी में ऐसे बुथ शामिल किए जाते हैं जहां पर या तो पहले विवाद हो चुका है अथवा होने की संभावना है। हालांकि चुनाव आयोग इस बार पैमाना बदल दिया है। पुलिस विभाग की सूत्रों की माने तो इस बार ऐसी मतदान केंद्र जहां पिछले चुनाव में रिपोलिंग हो चुकी है अथवा 90 फ़ीसदी वोट पोल हुआ है तथा उसमें से 75% वोट एक प्रत्याशी को मिला है। क्रिटिकल की श्रेणी में माना जाएगा।

वही अति संवेदनशील गंभीर बुथो का निरीक्षण एसडीपीओ डीएसपी सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार व वीडियो धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बारीकी से जांच किया है। निरीक्षण के दौरान प्रखंड क्षेत्र के पंचायत डुमरा बकसड़ा अरुआ शिवन और विभिन्न क्षेत्रों में अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। और आगे भी विभिन्न पंचायत में निरीक्षण का दौर अधिकारियों द्वारा जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button