त्योहार समाज में मानवीय गुणों को स्थापित कर लोगों में प्रेम, एकता और सद्भावना बढ़ाते – पुष्पम

त्योहार समाज में मानवीय गुणों को स्थापित कर लोगों में प्रेम, एकता और सद्भावना बढ़ाते - पुष्पम

 

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: भारतीय संस्कृति में त्योहारों एवं उत्सवों का आदि काल से ही काफी महत्व रहा है। हमारी संस्कृति की सबसे बड़ी विशेषता है कि यहां पर मनाए जाने वाले सभी त्योहार समाज में मानवीय गुणों को स्थापित कर लोगों में प्रेम, एकता और सद्भावना बढ़ाते हैं। होली को लेकर देश के विभिन्न क्षेत्रों में कई मान्यताएं हैं और शायद यही विविधता में एकता, भारतीय संस्कृति की परिचायक भी है। ये बाते राजद के प्रांतीय नेता सह पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने मोहनपुर आयोजित “होली मिलन समारोह” में कही l मौके पर स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, राजद किसान सेल के प्रदेश महासचिव हरेंद्र कुमार, छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश यादव, राजद प्रखंड उपाध्यक्ष रंजीत कुमार रंभू, प्रखंड सचिव संदीप सरकार, संजय साह, मोo सज्जाद, विकास कुमार आदि मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button